क्या आप लोग जानते हैं कि पंचायत और मिर्जापुर दोनों सीरीज बनकर एकदम तैयार हो चुकी हैं। लेकिन पंचायत को तो रिलीज़ कर दिया गया है जबकि मिर्जापुर को अभी रिलीज़ नहीं किया जा रहा है खबरों की मानें तो अमेज़न चाहता है कि इन सभी सीरीज को सही समय पर रिलीज़ करे जिससे ये और ज्यादा कमाई कर सकें। यही वजह है इन सभी हिट वेब सीरीज को स्ट्रैटेजिक तरीके से रिलीज़ किया जा रहा है। ताकि ज्यादा प्रॉफिट बनाया जा सके पंचायत को मिर्जापुर से पहले ही रिलीज़ करने का प्लान अमेज़न ने किया था अब देखना ये है कि इसके बाद द फैमिली मैन सीरीज को रिलीज़ होना है या मिर्जापुर को।
कब तक रिलीज़ होगी द फैमिली मैन
द फैमिली मैन को डायरेक्ट कर रहे हैं राज और डीके जिन्होंने गो गोवा गॉन और फर्जी जैसी फिल्में दी हैं इनकी सभी फिल्में एंगेजिंग होती हैं जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आती हैं राज और डीके ने ही द फैमिली मैन का सीजन एक और इसी का दूसरा सीजन तैयार किया था और दोनों ही सीजन को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था द फैमिली मैन एक सुपर हिट सीरीज की श्रेणी में गिनी जाने लगी है अब इसके तीसरे सीजन का इंतज़ार सभी को है।
तो द फैमिली मैन के दर्शकों के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर है वो खबर इस तरह की आ रही है कि राज और डीके ने द फैमिली मैन सीजन ३ को अब शूट करना शुरू कर दिया है। ये शो इसी साल आराम से शूट होता हुआ हमें नज़र आएगा क्यों कि अमेज़न को कोई भी जल्दी नहीं होती किसी सीरीज को जल्दी बनाकर रिलीज़ करने की वो राज और डीके से बोलेंगे कि आप को जितना भी टाइम लेना है आप लो हम तो इसे इसी साल ही रिलीज़ करने वाले हैं।
द फैमिली मैन को खबरों के मुताबिक अक्टूबर या नवंबर 2025 में रिलीज़ किया जाएगा अगर ये सीरीज पूरी तरह से बन कर तैयार हो गई तो वरना तो आप इस सीरीज को 2026 में ही देख पाएंगे जैसा कि हमें पता ही है कि मिर्जापुर को बने हुए काफी समय हो गया है पर अभी तक इस सीरीज को रिलीज़ नहीं किया गया है ठीक उसी तरह पंचायत के सीजन को भी कंप्लीट कर लिया गया था और अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसे जून 2025 में रिलीज़ कर दिया।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
कन्नप्पा में प्रभास की जगह लॉर्ड शिव की भूमिका निभाएंगे अक्षय