क्या आप लोग जानते है के पंचायत और मिर्ज़ापुर दोनों फिल्मे बनकर एक दम तैयार है। पर इनको रिलीज़ नहीं किया जा रहा है खबरों की माने तो ऐमज़ॉन चाहता है के इन सभी फिल्मो को अच्छे-अच्छे इंस्पांसर मिले जिससे ये और ज़ादा कमाई कर सके। यही वजह है इन सभी हिट वेब सीरीज को रोक के रक्खा जा रहा है। ताकि मोटा प्रॉफिट बनाया जा सके पंचायत को मिर्ज़ापुर से पहले ही रिलीज़ करने का प्लान अमेज़न कर रहा है अब देखना ये है के इसके बाद द फैमिली मैन फिल्म को रिलीज़ होना है या मिर्ज़ापुर को।
कब तक रिलीज़ होगी द फैमिली मैंन
द फैमिली मैन को डायरेक्ट कर रहे है राज और डीके जिन्होंने हैं गो गोवा गोन और फ़र्ज़ी जैसी फिल्मे दी है इनकी सभी फिल्मे एंगेजिंग होती है जो हर वर्ग के दर्शको को पसंद आती है राज और डीके ने ही द फैमिली मैन का सीजन एक और इसी का दूसरा सीजन तैयार किया था और दोनों ही सीजन को दर्शको का बेहद प्यार मिला था द फैमिली मैंन एक सुपर हिट फिल्म की श्रेणी में गिनी जाने लगी है अब इसके तीसरे सीजन का इंतज़ार सभी को है।
तो द फैमिली मैंन के दर्शको के लिए थोड़ी निराशा जनक खबर है वो खबर इस तरह की आरही है के राज और डीके ने द फैमिली मैंन सीजन ३ को अब शूट करना चालू कर दिया है। ये शो इसी साल आराम से शूट होता हुआ हमें नज़र आएगा क्यों के अमेज़न को कोई भी जल्दी नहीं होती किसी सीरीज को जल्दी बनाकर रिलीज़ करने की वो राज और डीके से बोलेंगे के आप को जितना भी टाइम लेना है आप लो हम तो इसे अगले साल ही रिलीज़ करने वाले है।
द फैमिली मैंन को खबरों के मुताबिक 2025 में रिलीज़ किया जायेगा अगर ये फिल्म पूरी तरह से बन कर तैयार हो गयी तो वरना तो आप इस फिल्म को 2026 में ही देख पायंगे जैसा के हमें पता ही है के मिर्ज़ापुर को बने हुए दो साल हो गये है पर अभी तक इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया गया है ठीक उसी तरह पंचायत के सीजन को भी कम्प्लीट कर लिया गया है पर अभी तक उसको भी अमेज़न प्राइम विडिओ ने रिलीज़ नहीं किया।
BADE MIYAN CHOTE MIYAN & MAIDAAN new release date