मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली सीरीज़ जिसकी कहानी थ्रिलर से भरपूर है 2019 में रिलीज़ की गई थी। 2021 में इसका सीज़न 2 रिलीज़ किया गया था और अब 2025 में इसका सीज़न 3 भी रिलीज़ कर दिया जाएगा।
मनोज बाजपेयी को श्रीकांत के रोल में दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज़ से जुड़ी कुछ बातें जिनसे शायद आप अभी तक अनजान होंगे। आज इस आर्टिकल में हम द फैमिली मैन सीरीज़ से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य निकाल कर सामने लाए हैं जो आपको पूरी तरह से चौंका देंगे।
1- श्रीकांत के रोल में मनोज बाजपेयी की जगह थे ये कलाकार
अगर आपको एक्शन थ्रिलर से भरे शो देखना पसंद है तो द फैमिली मैन भी आपके फेवरेट शो में से एक होगा। इस सीरीज़ में मनोज बाजपेयी ने जिस तरह का रोल निभाया है अपनी एक अलग पहचान दर्शकों के दिलों में बना ली है। लेकिन शायद एक बात जिससे आप पूरी तरह से अनजान होंगे,इस शो के लिए मेकर्स ने सबसे पहले अक्षय खन्ना को लेने का मन बनाया था लेकिन अक्षय खन्ना की बढ़ती मांग की वजह से मनोज बाजपेयी को हायर किया गया और श्रीकांत के रोल में अपनी जीवंत पहचान इन्होंने बना ली।
2- कॉविड पर आधारित होगी सीज़न 3 की स्टोरी
द फैमिली मैन सीज़न 1 और 2 की कहानी आपके फैमिली और आतंकवाद से जुड़ी हुई देखने को मिली थी। सीज़न 3 में कुछ ऐसा बहुत ज्यादा थ्रिलिंग तो नहीं दिखाया गया है लेकिन जिस तरह का ट्रैजिक माहौल कोविड से जुड़ा हुआ देखने को मिलेगा वह इस कहानी का प्लस पॉइंट होगा। मानव जाति के लिए आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक कोविड जैसी बीमारी से जुड़ी कहानी इस शो में देखने को मिलेगी।
3- फर्ज़ी के विजय सेतुपति दिखेंगे मनोज बाजपेयी के साथ
द फैमिली मैन शो से जुड़ा यह तथ्य आपको शायद एक शॉकिंग फीलिंग दे अगर आप विजय सेतुपति के फैन हैं तो। फर्ज़ी के विजय सेतुपति द फैमिली मैन के श्रीकांत का साथ निभाने के लिए तैयार हैं। दो बेस्ट कलाकार सीरीज़ में एक साथ नज़र आ सकते हैं। जब एक फ्रस्ट्रेटेड पुलिस ऑफिसर श्रीकांत और एक स्पाई आमने-सामने होंगे तो यह शो एक अलग लेवल का बन कर तैयार होगा।
4- क्या द फैमिली मैन के लिए मनोज बाजपेयी ने चार्ज किए हैं 10 करोड़?
सीज़न 3 की जितनी ज्यादा हाइप बनी हुई है उतने ही ज्यादा रूमर्स इस शो के लिए फैल रहे हैं जिनमें से एक है मनोज बाजपेयी का 10 करोड़ चार्ज करना। इन रूमर्स के फैलते ही मेकर्स ने सारी बात क्लियर कर दी है। मनोज बाजपेयी 10 करोड़ नहीं बल्कि एक सीज़न के लिए 10 करोड़ चार्ज करते हैं।
बात करें अगर सीज़न 2 की तो उसमें हमें समांथा भी नज़र आई थी जिन्होंने एक सीज़न के लिए 3-4 करोड़ चार्ज किए थे।
5- क्यों इंडिया की हाईएस्ट बजट में बनी ये सीरीज़?
फिल्मों के प्रोडक्शन के लिए तो जितना भी हाईएस्ट बजट ले लिया जाए वह कम होता है लेकिन एक सीरीज़ के प्रोडक्शन के लिए नॉर्मली 12 से 13 करोड़ बजट लिया जाता है। लेकिन इस सीरीज़ का बजट आपको हैरान कर देगा।द फैमिली मैन के लिए पूरे 50 करोड़ का बजट निकाला गया है वह भी इसलिए क्योंकि जो चीज़ जिस लोकेशन पर शूट किए जाने थे उनके लिए स्टूडियो का यूज़ ना करके रियल लोकेशन पर ही सीन्स को शूट किया गया है।
6- वर्ल्ड रैंक में आने वाली पहली इंडियन सीरीज़
यह वह पहली इंडियन सीरीज़ है जिसने वर्ल्ड रैंकिंग में अपनी जगह बनाई थी। इस सीरीज़ ने चौथी पोज़ीशन वर्ल्ड रैंकिंग में हासिल की थी, पहले नंबर पर थी लोकी, दूसरे नंबर पर थी स्वीट टूथ और तीसरे नंबर पर थी मेयर ऑफ़ ईस्टटाउन।
7- द फैमिली मैन का नाम नहीं होता फैमिली मैन
शायद आपको यह बात नहीं पता होगी कि इस सीरीज़ का नाम द फैमिली मैन रखने से पहले मेकर्स इसका नाम एजेंट श्रीकांत रखना चाहते थे लेकिन इस टाइटल से बहुत ज्यादा फैमिली ऑडियंस को अट्रैक्ट नहीं कर पाते जिसकी वजह से शो का नाम द फैमिली मैन रखा गया ताकि बड़ी तादाद में फैमिली ऑडियंस को अट्रैक्ट किया जा सके।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
कहो ना प्यार है जानिये क्यों यह फिल्म है हर पीढ़ी की पसंद आती है