फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह लुईसा क्राउज़े और सोफी लोव के किरदार पर आधारित है, जो कि अपना वीकेंड मनाने के लिए समुद्र के बीच पर जाती हैं, जहां वे दोनों एक साथ डाइविंग करने समुद्र में उतरती हैं, जो कि इस बात से पूरी तरह अनजान होती हैं कि जल्दी ही वहां समुद्र की चट्टानें खिसकने वाली हैं।
तभी उनमें से एक बहन समुद्र की चट्टानों के बीच पानी के भीतर फंस जाती है। क्योंकि यह समुद्री बीच एक सुनसान इलाके में स्थित है, जिसके कारण यहां पर इनकी मदद के लिए कोई भी मौजूद नहीं होता। फिल्म काफी रोमांचक है, जिसके हर एक सीन से आप काफी जुड़े रहते हैं और हर आने वाला अगला सीन अपने पिछले सीन से भी ज्यादा रोमांच पैदा करता है।
अब देखना यह है कि ड्रयू अपनी बहन मई को कैसे बचा पाती है। कैसे वह इस पूरे सर्वाइवल मिशन को अपने दम पर पूरा करती है और क्या वह अंत में अपनी बहन से सही-सलामत मिल पाती है या फिर वह समुद्र में ही अपनी जान गंवा बैठती है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म, जो कि अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी ब्लू है, जिसमें समुद्र के सभी सीन काफी खूबसूरत दिखाई देते हैं। फिर चाहे बात हो पानी के अंदर वाले दृश्य की या फिर बीच के बाहर के दृश्यों की, सभी काफी रंगीन दिखाई पड़ते हैं। अगर बात करें फिल्म में दिखाए गए कैमरा एंगल्स की, तो उन्हें पानी के भीतर शूट करना काफी कठिन रहा होगा, हालांकि डायरेक्टर ने फिर भी अपने काम को बेहतर किया है और सभी सीन्स को अच्छे से फिल्माया है।
फिल्म की खराबियां
इस फिल्म की कमियों की बात करें, तो यह एक सर्वाइवर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें ज्यादा किरदार नहीं डाले गए हैं, जो कि देखने पर एक समय के बाद थोड़ी बोरिंग हो जाती है। क्योंकि दो ही किरदार को पूरी फिल्म में दिखाया जाता है। इसकी अगली कमी की बात करें, तो फिल्म में बोले गए डायलॉग्स, जो कि काफी कम हैं, जिससे फिल्म का इंगेजमेंट रेट काफी कम हो जाता है और कई बार आप स्क्रीन से भटक जाते हैं।
फिल्म की अच्छाइयां
इसकी अच्छाइयों की बात करें, तो सबसे पहले फिल्म के मुख्य किरदारों में नजर आई दो बहनें, जिन्होंने अपने चुनौतीपूर्ण किरदार को काफी जिम्मेदारी से निभाया है। क्योंकि समुद्र के अंदर शूट करना एक काफी कठिन टास्क है। फिल्म में दोनों बहनों के बीच दिखाया गया किरदार विकास काफी मजबूत है और जब इनमें से एक बहन समुद्र के अंदर फंस जाती है, तब आप उसके किरदार से इतना ज्यादा जुड़ जाते हैं कि उसका दर्द बखूबी महसूस भी कर पाते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको सर्वाइविंग फिल्में देखना पसंद है, जिसमें ज्यादा तामझाम देखने को तो नहीं मिलता, पर कहानी शानदार क्वालिटी की होती है, तो आप ‘द डाइव’ फिल्म को बिल्कुल भी इग्नोर न करें। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली है, जिसके कारण आप इसे अपने परिवार के साथ भी अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म में ऐसे-ऐसे थ्रिलिंग मोमेंट डाले गए हैं, जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट सकते हैं।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/⭐⭐।
READ MORE