नागा चैतन्य और साई पल्लवी की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म “थंडेल” का पहला ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया जिसने रिलीज़ के 24 घंटे के भीतर ही ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए हैं।
साथ ही, फिलहाल इसका ट्रेलर यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में 29 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन चंदू मंडेटी ने किया है। “थंडेल” फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 75 करोड़ की लागत से बनाया गया है, जिसका जॉनर एक्शन ड्रामा रोमांस की कैटेगरी के अंतर्गत आता है।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से सी एडवेंचर पर बनी है, जिसमें पाकिस्तान में घटी कुछ विवादित चीजों को भी दिखाया गया है। आईए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और करते हैं इसका ट्रेलर रिव्यू।
“थंडेल” ट्रेलर रिव्यू-
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दो प्रेमी जोड़ों की है, जिनके नाम राजू (नागा चैतन्य) और सत्य (साई पल्लवी) हैं, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।
राजू, जोकि पेशे से नाव पर काम करता है, और जल्दी ही उसे “थंडेल” चुना जाने वाला है, जिसका अर्थ होता है लकड़ी का टुकड़ा, यानी सब को संभालने वाला। अब, क्योंकि वह एक बड़ी बोट पर काम करता है, जिसके कारण उसे साल में सिर्फ 3 महीने ही घर पर बिताने को मिलते हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए राजू और सत्य शादी कर लेते हैं, हालांकि शादी के बाद भी राजू को समुद्र के सफर पर जाना होता है। पर राजू यह नहीं जानता था कि समुद्र का यह सफर उसका आखिरी सफर साबित होने वाला है, जिसके दौरान वह एक ऐसी जगह पहुंच जाएगा, जहां से निकलना तकरीबन असंभव है।
रिलीज़ डेट-
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की यह नई फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी, जिसे आप अन्य भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी देख सकते हैं, जोकि हिंदी दर्शकों के लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है।
बुलेट पॉइंट्स-
फिल्म में जिस तरह से साई पल्लवी और नागा चैतन्य के बीच की लव केमिस्ट्री को दिखाया गया है, वह देखने में काफी सुंदर लगता है। इससे पहले भी साई पल्लवी बहुत सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं,
जिन्हें उनके सिंपल-सोबर लुक और इनोसेंट एक्टिंग की वजह से काफी पसंद किया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी आने वाली इस अगली फिल्म में किस तरह की कहानी देखने को मिलती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Mitti Ek Nayi Pehchaan Trailer: गांव से जुड़ी परेशानियों को दर्शाती नई वेब सीरीज़।