विन्सेंजो जैसे एक्शन से भरपूर कोरियन ड्रामा के मेकर्स के द्वारा एक और कोरियन ड्रामा का प्रीमियर हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 सितंबर 2025 को कर दिया गया है। इंडिया में ये शो आपको Hulu के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा लेकिन इंग्लिश डब में। इस सीरीज का नाम है टेंपेस्ट जिसकी हाइप लोगों के बीच बहुत ज्यादा बनी हुई है।
सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल नौ एपिसोड देखना होंगे जिसमें से पहले तीन एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए गए हैं। बाकी बचे 6 एपिसोड दो-दो करके हर हफ्ते बुधवार को रिलीज किए जाएंगे। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम एक घंटे के आसपास का है।
आईए जानते हैं टेंपेस्ट नाम के इस शो में आपको क्या कहानी देखने को मिलेगी और क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं।
टेंपेस्ट स्टोरी:
कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार सेओ मुन जू (जून जी ह्युन) के साथ होती है जो एक डिप्लोमेट है और उसकी शादी एक असेंबली मैन से हो जाती है। एटेंपेस्ट स्टोरी:क दिन अचानक से कोई आता है और भरी सभा में उसे मार कर चला जाता है।
क्यों और कैसे, इसके पीछे साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया से जुड़े कुछ तथ्य होते हैं। कहानी पूरी तरह से मुन जू के चारों ओर घूमती है जो अपने पति की हत्या के पीछे का राज़ जानने के लिए Baek San Ho (Kang Dong Won) की मदद लेती है। दरअसल मुन जू का पति एक राजनैतिक बंदा होता है तो कुछ लोग उसके सपोर्ट में होते हैं और कुछ लोग उसके विरुद्ध। कैसे मुन जू और Baek San मिलकर हत्या के पीछे किसका हाथ है ये पता लगाएंगे, जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:
एक बहुत ही बेहतरीन कोरियन शो एक्शन क्राइम थ्रिलर जोनर में बनाया गया है जिसे देखते ही आपको विन्सेंजो के समय की याद आ जाएगी। कहानी बहुत ज्यादा नई नहीं दिखाई गई है लेकिन सिनेमाटोग्राफी और प्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन है। शुरुआती 10 मिनट में ही ये ड्रामा आपको पूरी तरह से हर एक कैरेक्टर से इमोशनली जोड़ देगा। पहले के तीन एपिसोड देखने के बाद आपको आगे के एपिसोड का इंतजार बेसब्री से रहेगा।
बात करें अगर एक्शन सीक्वेंस की तो सिर्फ इन शुरुआती तीन एपिसोड में ही आपको बढ़िया गन शॉट के साथ एक्शन देखने को मिलेगा। उसके साथ ही बहुत ही हाई क्वालिटी की प्रोडक्शन इस शो में देखने को मिलेगी। हर एक सीन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट किया गया है। अभी तक तीन एपिसोड में कुछ भी ऐसा नहीं दिखाया गया है जिसकी वजह से यह शो फैमिली के साथ ना देखा जाए।
निष्कर्ष:
अगर आपको कोरियन लैंग्वेज में बने एक्शन क्राइम थ्रिलर एलिमेंट्स वाले शो देखना पसंद है तो यह तो सिर्फ आपके लिए ही बना है जिसमें आपको हर एक एक्टर की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ मेकर्स का बढ़िया काम देखने को मिलेगा। प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ही हाई लेवल की है। अभी शो के सिर्फ 3 एपिसोड रिलीज किए गए हैं जिसका कॉन्टेन्ट बहुत ज्यादा इंगेजिंग है। आप चाहें तो अभी इस शो को कंटिन्यू कर सकते हैं या फिर सभी एपिसोड आने के बाद टेंपेस्ट नाम के इस शो का फुल रिव्यू पढ़ने के बाद पूरा शो एक साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Little Hearts OTT Release: लिटिल हार्ट्स की थिएट्रिकल रिलीज और सफलता
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है







