Param Sundari Teaser: सिद्धार्त मल्होत्रा जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का टीज़र हुआ वायरल

Param Sundari teaser

मैडॉक फिल्म्स का जब भी किसी फिल्म से नाम जुड़ा होता है उस फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है परम सुंदरी, जिसका निर्देशन कर रहे हैं अभिषेक बच्चन के साथ दसवीं फिल्म बनाने वाले तुषार जलोटा। इन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे कि जन्नत 2, बर्फी!, पद्मावत, मर्डर, ज़हर, कल्युग जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है।

परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म बनकर तैयार है और जुलाई में रिलीज होने की पूरी संभावना है। परम सुंदरी का टीजर अभी यूट्यूब पर तो रिलीज नहीं किया गया , पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। आपको बता दें कि भूल चूक माफ भी मैडॉक फिल्म्स द्वारा ही बनाई गई है।

सोशल मीडिया पर छाया परम सुंदरी का टीजर

सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब यह टीजर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जब कोई चीज आसानी से देखने को नहीं मिलती तब उसे देखने की उतनी ही ज्यादा उत्सुकता बनी रहती है। ऐसा ही कुछ परम सुंदरी के टीजर के साथ हो रहा है। टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा को परम नाम के किरदार में पेश किया गया है वहीं दूसरी तरफ जाह्नवी कपूर का नाम सुंदरी है, जो कि एक मलयाली है।

अब कहानी का ट्विस्ट 2 स्टेट्स फिल्म जैसा है, जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तर भारतीय हैं और जाह्नवी कपूर दक्षिण भारतीय। अब यह दो संस्कृतियां किस तरह से आपस में मेल खाती हैं, ये सब तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा।

कहानी God’s Own Country यानी कि केरल के खूबसूरत बैकवाटर में सेट की गई है, जहां प्रकृति की असीम सुंदरता है, जिसमें बहुत सी नदियां, झीलें, नहरें शामिल हैं। मलयालम फिल्में हमेशा से हमारे दिल और दिमाग को शांति प्रदान करती हैं अपनी सिनेमैटोग्राफी के जरिए। कुछ उसी तरह की सिनेमैटोग्राफी के दर्शन हमें परम सुंदरी में भी देखने को मिलेंगे।

कब रिलीज होगी परम सुंदरी

तुषार जलोटा की यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को भारत के साथ-साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग केरल में फरवरी 2025 में ही पूरी कर ली गई थी। टीजर देखकर तो फैंस को फिल्म से बहुत आशा है। अब यह बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है यह तो रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Narivetta Review hindi: एक और मलयालम फिल्म, बेस्ट एक्शन थ्रीलर कंटेंट के साथ हिंदी डब में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts