Tanaav season 2 Volume 2: इजराइली शो पर बनी कश्मीरी मुद्दे की कहानी, देखिये घर बैठे सोनी लिव पर

Tanaav season 2 Volume 2 इजराइली शो पर बनी कश्मीरी मुद्दे की कहानी, देखिये घर बैठे सोनी लिव पर

Tanaav season 2 Volume 2:सोनी लिव के ott प्लेटफार्म पर एक एक्शन और थ्रीलर से भरा हुआ शो 2022 को रिलीज़ किया गया था जिसके टोटल 24 एपिसोड आये थे जिनका रनिंग टाइम लगभग 30 मिनट का है। शो के पहले सीजन को 7.8* की रेटिंग मिली हुई है जो एक अच्छी रेटिंग है।

मुख्य कलाकारों में आपको शशांक अरोड़ा, अरबाज़ खान,मानव विज़, अर्सलान गोनी,सत्यदीप मिश्रा,मीर सरवर, अमित गौर, रॉकी रैना और रजत कपूर जैसे बेहतरीन एक्टर्स कि एक्टिंग आपको इस शो में देखने को मिली थी।शो की कहानी इजराइली शो फौदा Fauda से प्रेरित होकर बनाई गई है जिसके निर्देशक हैं सुधीर मिश्रा और ई निवास।

आइये जानते है क्या थी पहले सीजन की स्टोरी –

इस शो के पहले सीजन की कहानी कश्मीर मुद्दे से जुडी हुई है जहाँ एक विशेष एस टी एफ ऑफिसर (कबीर) कश्मीर से आतंकवाद के लीडर उम्र रियाज़ को ख़त्म करने के लिए एक मिशन पर जाता है।

इस शो में ट्विस्ट तब आया था ज़ब एस टी एफ ऑफिसर को पता चलता है कि जिस आतंकवादी को ख़त्म करके उसके मंसूबो को कबीर ने ख़त्म कर दिया था अपनी टीम के साथ मिलकर वो अभी फिरसे जिन्दा है और एक बार फिरसे आतंकवाद के ख़तरनाक हमलों की प्लानिंग बना रहा है।

इसराइली फौदा नाम के शो से ली गयी कहानी –

इस शो की कहानी 2015 में आये इसराइली शो फौदा से ली गयी है जिसमें भी इसी तरह से एक्शन थ्रीलर क्राइम ड्रामा वाली कहानी देखने को मिली थी।

सितम्बर 2024 में आया था सीजन 2-

एक्शन थ्रीलर और क्राइम ड्रामा तनाव का सीजन पूरे 2 साल बाद सितंबर 2024 में आ गया था जिसके टोटल 16 एपिसोड है।सितंबर में इसके 6 एपिसोड ही रिलीज किये गये थे बाकी बचे हुए एपिसोड रिलीज के लिए तैयार है।

तनाव सीजन 2 की कहानी पहले सीजन के आगे की दिखाई गई है जिसमें आपको वही सारे कलाकार उसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए देखने को मिलेंग।

कब आएंगे सीजन 2 के बाकी एपिसोड –

इस शो के बाकी एपिसोड आपको 6 दिसंबर 2024 को देखने को मिल जाएंगे।जिसमें आगे आपको एक नया कैरेक्टर देखने को मिलेगा जिसका नाम अल दमिश्क है।

अल दमिश्क नाम का यह कैरक्टर एक आतंकवादी के रूप में सामने आता है जो उमर रियाज का साथी है और पहले जो कुछ हुआ है उसका बदला लेने के लिए सामने आया है।


इस बार कहानी आपको बदले की भावना के साथ और भी ज्यादा थ्रिलर एक्शन और खतरनाक सीन से भरी हुई देखने को मिलेगी।

अगर आपको इस तरह की मार काट खून खराबे वाली कहानी देखने में इंटरेस्ट है तो आप कश्मीर मुद्दे से जुड़े इस शो के बाकी एपिसोड को एक बार जरूर इंजॉय कर सकते हैं जिसे 6 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

Read More:

यहाँ देखे “jigra” ओटीटी पर

कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी मार्टिन हिंदी में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts