Tanaav Season 2 Volume 2 Review: इजराइली शो पर बनी कश्मीरी मुद्दे की कहानी, देखिये घर बैठे सोनी लिव पर

Tanaav Season 2 Volume 2 Review

Tanaav Season 2 Volume 2: सोनी लिव के OTT प्लेटफॉर्म पर एक एक्शन और थ्रिलर से भरा हुआ शो 2022 में रिलीज़ किया गया था, जिसके कुल 24 एपिसोड आए थे, जिनका रनिंग टाइम लगभग 30 मिनट का है। शो के पहले सीज़न को 7.8 की रेटिंग मिली हुई है, जो एक अच्छी रेटिंग है।

मुख्य कलाकारों में आपको शशांक अरोड़ा, अरबाज़ खान, मानव विज, अर्सलान गोनी, सत्यदीप मिश्रा, मीर सरवर, अमित गौर, रॉकी रैना और रजत कपूर जैसे बेहतरीन एक्टर्स की एक्टिंग इस शो में देखने को मिली थी। शो की कहानी इजरायली शो फौदा (Fauda) से प्रेरित होकर बनाई गई है, जिसके निर्देशक हैं सुधीर मिश्रा और ई. निवास।

आइए जानते हैं क्या थी पहले सीज़न की स्टोरी

इस शो के पहले सीज़न की कहानी कश्मीर मुद्दे से जुड़ी हुई है, जहाँ एक विशेष STF ऑफिसर (कबीर) कश्मीर से आतंकवाद के लीडर उमर रियाज़ को खत्म करने के लिए एक मिशन पर जाता है।

इस शो में ट्विस्ट तब आया था, जब STF ऑफिसर को पता चलता है कि जिस आतंकवादी को खत्म करके उसके मंसूबों को कबीर ने अपनी टीम के साथ मिलकर खत्म कर दिया था, वह अभी फिर से जिंदा है और एक बार फिर से आतंकवादी हमलों की खतरनाक प्लानिंग बना रहा है।

इजरायली फौदा नाम के शो से ली गई कहानी

इस शो की कहानी 2015 में आए इजरायली शो फौदा से ली गई है, जिसमें भी इसी तरह की एक्शन, थ्रिलर, क्राइम ड्रामा वाली कहानी देखने को मिली थी।

सितंबर 2024 में आया था सीज़न 2

एक्शन, थ्रिलर और क्राइम ड्रामा तनाव का सीज़न 2 पूरे 2 साल बाद सितंबर 2024 में आ गया था, जिसके कुल 12 एपिसोड हैं। सितंबर में इसके 6 एपिसोड ही रिलीज़ किए गए थे, बाकी बचे हुए एपिसोड रिलीज़ के लिए तैयार हैं।

तनाव सीज़न 2 की कहानी पहले सीज़न के आगे की दिखाई गई है, जिसमें आपको वही सारे कलाकार उसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए देखने को मिलेंगे।

कब आएंगे सीज़न 2 के बाकी एपिसोड

इस शो के बाकी एपिसोड आपको 6 दिसंबर 2024 को देखने को मिल जाएंगे। इसमें आगे आपको एक नया कैरेक्टर देखने को मिलेगा, जिसका नाम अल दमिश्क है।

अल दमिश्क नाम का यह कैरेक्टर एक आतंकवादी के रूप में सामने आता है, जो उमर रियाज़ का साथी है और पहले जो कुछ हुआ है, उसका बदला लेने के लिए सामने आया है।

इस बार कहानी आपको बदले की भावना के साथ और भी ज्यादा थ्रिलर, एक्शन और खतरनाक सीन से भरी हुई देखने को मिलेगी।

अगर आपको इस तरह की मार-काट, खून-खराबे वाली कहानी देखने में इंटरेस्ट है, तो आप कश्मीर मुद्दे से जुड़े इस शो के बाकी एपिसोड को एक बार ज़रूर इंजॉय कर सकते हैं, जिसे 6 दिसंबर को रिलीज़ कर दिया जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

एक कोरियन रोमांटिक 18+ फिल्म की समीक्षा: “कंप्लीट कॉन्क्वेस्ट ऑफ लव”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment