Complete Conquest Of Love Review:प्यार और दिल टूटने की कहानी,18+ वाले कॉन्टेन्ट के साथ,यहाँ फ्री में देखे

Complete Conquest Of Love Review In Hindi

एक कोरियन रोमांटिक 18+ फिल्म एमएक्स प्लेयर के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज की गई है जिसका नाम है “कंप्लीट कोंक्वेस्ट ऑफ लव”।

इस कोरियन फिल्म की कहानी लव रोमांस और कॉमेडी पर आधारित है।फ़िल्म की इनिशियल रिलीज 2020 की है जिसे अब हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है।

इस फ़िल्म में आपको खूब सारे रोमांटिक किसिंग और न्यूड सीन्स देखने को मिलेंगे। आप कह सकते हैं कि ये फ़िल्म एक अलग तरह की ऑडियंस के लिए बनी है।

फ़िल्म के निर्देशक है किम जे जे ह्वेओन और मुख्य कलाकारों में आपको नजर आएंगे ओह ही जोंग (योंग सियोंक) ,शिन से रोम (ही योन) ,कांग ये बिन (मयो रयोंग) आदि। फिल्म के पूरी कहानी जानने के लिए आपको लगभग डेढ़ घंटे का समय देना होगा।

जिसके बाद प्यार और बदले की एक अलग परिभाषा आपको पता चलेगी।
आइये जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में,क्या यह फिल्म आपके लायक है? क्यों आपको इस फिल्म को देखना चाहिए?

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत मेनली तीन कैरेक्टर्स के साथ होती है जिसमें आपको योंग सियोंक नाम के कैरेक्टर की लव स्टोरी देखने को मिलेगी जिसे अपने ही ऑफिस में काम करने वाली लड़की, ही योन से प्यार हो जाता है।

और जब वह अपने प्यार का प्रपोजल लेकर लड़की के पास जाता है तो उसका दिल पूरी तरह से टूट जाता है जब वह अपने प्यार को अपने ही ऑफिस के एक सीनियर के साथ देखता है।


कहानी में आपको यहां से नए मोड देखने को मिलेंगे जब योंग सियोंक खुद को पूरी तरह से बदलने का फैसला करता है।

अब योंग सियोंक एक डेटिंग-को वेबसाइट को जॉइन कर लेता है जिसका नाम होता है एडवेंचर ऐप्प।
अब इस ऐप्प के बाद इसका जीवन किस तरह बदलता है।

क्या इसे कोई और लड़की मिलेगी या फिर टाइम पास की तरह ही ये अलग अलग लड़कियों से रिश्ता शुरू और ख़त्म करता रहेगा ये सब जानने के लिए आपको इस कोरियन फ़िल्म को देखना होगा जो आपको एम एक्स प्लेयर के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

कैसा है प्रोडक्शन और हिंदी डब?

फिल्म का प्रोडक्शन बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया है जिसमें एक्टर्स की एक्टिंग और स्क्रीन प्ले वगैरह सब कुछ बहुत ही अच्छा है। फिल्म में प्यार की एक सीरियस कहानी के साथ ही आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी जो इस फिल्म को इंटरेस्टिंग बनाती है।फ़िल्म की हिंदी डबिंग अच्छी है जो सीन्स के एक्सप्रेशंस को पूरी तरह से जस्टिफाई करती है।

फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें-

वैसे तो यह एक 18+ एडल्ट फिल्म है लेकिन इसके हिंदी डब में उन डीप इंटीमेशन सीन्स को काट कर हटाया गया है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा वल्गर सीन तो आपको देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन हां,फिर भी बहुत सारा एडल्ट कंटेंट इसमें रह जाता है।

जिसकी वजह से आप इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने की तो बिल्कुल भी गलती ना करें। कई सारे किसिंग सीन्स और न्यूडिटी वाले सीन्स आपको देखने को मिलेंगे।

किसके लिए है यह फिल्म?

अगर आप एक प्रो ऑडीयंस है और आपने एक से बढ़कर एक फिल्में देखी हुई है तो आप इस फिल्म को देखने की गलती ना करें। यह फिल्म सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें एडल्ट कंटेंट चाहिए होता है और उन लोगों के लिए जिनके पास कुछ भी अच्छा देखने को नहीं है तो आप सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपस से इस फिल्म को देख सकते हैं।

निष्कर्ष : अगर आप 18 प्लस वाली ऑडियंस है और उसी तरह के कंटेंट की तलाश में है तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए ही है नहीं तो आप इस फिल्म को पूरी तरह से इग्नोर कर सकते हैं। इस फ़िल्म को मेरी तरफ से 5 में से 2 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Feet of death movie:जंगल की रहस्यमई मौतें,या पौराणिक प्राणी का आतंक देखिए फीट ऑफ डेथ।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment