तनाव सीजन 2 वॉल्यूम 2 रिव्यू

Tanaav Season 2 vol 2 review hindi

तनाव के सेकंड सीजन का वॉल्यूम 2 के सात से लेकर 12 एपिसोड आज सोनी लिव पर स्ट्रीम कर दिए गए हैं। इन सभी एपिसोड की लेंथ लगभग 40 मिनट के आसपास की है। शो की राइटिंग काफी अच्छे से की गई है।

यह शो आपको पूरी तरह से अपने साथ इंगेज करके रखता है। कुछ मूवमेंट को अगर छोड़ दिया जाए तो शो कहीं पर भी डल होता नहीं दिखता।

शो में आपको बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट तो देखने को नहीं मिलती, पर वही आपको इसमें कुछ एंगेजिंग मोमेंट जरूर देखने को मिलेंगे। हर एपिसोड को इस तरह से खत्म किया जाता है, जिससे कि आप अगला एपिसोड देखने को मजबूर हो।

सीरीज के एपिसोड 9 में आपको ऐसा कुछ देखने को मिलता है, जिसे आपने सोचा भी न होगा, यह एपिसोड काफी इमोशनल है। मानव विज कबीर फारूकी के किरदार में बहुत अच्छे से अभिनय करते दिखाई दिए हैं। इस शो में इनकी कमाल की एनर्जी देखने को मिलती है, इसकी पूरी की पूरी यूएसपी मानव विज ही हैं।

कहानी

सीरीज की कहानी कुछ ज्यादा खास नहीं है, अल्तमश को कुछ लोगों को पकड़ना है, क्योंकि यह लोग कश्मीर में कुछ बड़ी तबाही करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वॉल्यूम वन में एक बात तो दर्शकों की समझ में आ ही गई थी, कि एक पीस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी, जिसे वह लोग तबाह और बर्बाद करना चाहते हैं।

अब हमारी इंडियन आर्मी फोर्स को इसे इस काम को करने से रोकना है। हर बार ‘मीर’ इंडियन फोर्स के द्वारा पकड़ा जाता है, और वह हर बार इंडियन फोर्स की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो जाता है। अब इसे इंडियन फोर्स रोक पाती है या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको इसके वॉल्यूम 2 को देखना होगा।

फाइनल एपिसोड के एक सीन में दिखाया जाता है, कि फरीद ने कबीर को एक एक्सप्लोसिव वेस्ट पहनाया हुआ है। यह सीन देखकर कोई थ्रिल महसूस नहीं होता, क्योंकि हमें पहले से ही पता है, कि कबीर अभी मरने वाला नहीं है। डायरेक्टर का इस तरह के बेवजह सीन डालकर यह सोचना, कि इससे शो में थ्रिल पैदा होगा, गलत है।

पॉजिटिव एंड नेगेटिव पॉइंट

अगर आपने नेटफ्लिक्स की फौदा नाम की एक सीरीज, जो कि एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर और पॉलिटिकल थ्रिलर शो है, को देखा होगा, तो आप यह बात अच्छी तरह जानते होंगे, कि तनाव इसी सीरीज का इंडियन एडॉप्शन है। बस यहाँ पर फर्क इतना है, कि यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, और तनाव सोनी लिव पर।

अभी शो आपको आगे भी आता दिखाई देगा, तनाव को आप अपने इस वीकेंड पर देख सकते हैं, शो को देखकर आपको मजा आएगा। आप इसे इंजॉय कर सकेंगे, हालांकि तनाव में आपको बहुत एक्स्ट्राऑर्डिनरी कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। पर फिर भी जो मिलने वाला है, वह एक डीसेंट वॉच है। सीरीज में बहुत सारी ऐसी चीजें दिखाई गई हैं, जो कि पहले भी हम इस तरह की फिल्मों और वेब सीरीज में देख चुके हैं।

निष्कर्ष

कुछ टिपिकल सी चीजों के साथ शुरू होने वाला यह शो आपका टाइम पास करने में पूरी तरह से कामयाब रहता है। सीरीज को 18 प्लस की कैटेगरी में रखा गया है, तो अच्छा ही होगा, कि आप इस शो को अपनी फैमिली के साथ बैठकर न देखें। फ़िल्मी ड्रिप की तरफ से इस शो को मिलते हैं, पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जाने पुष्पा 3 रैम पेज के बारे में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment