जाने पुष्पा 3 रैम पेज के बारे में

pushpa 3 rampage announcement

pushpa 3 rampage announcement:शायद आप लोगों को ऐसा लग रहा होगा कि पुष्पा 2 के बाद इसकी कहानी खत्म हो जाएगी तो ऐसा नहीं है खेल अभी बाकी है सुकुमार और अल्लू अर्जुन की रणनीति आप सभी दर्शकों को दंग करने वाली है।

क्योंकि पुष्पा 2 के अंत में पुष्पा 3 का रास्ता साफ कर दिया गया है। और जो इस बार का खेल होगा वह आपकी सोचने और समझने की शक्ति को खत्म करने वाला है।

पुष्पा के मेकर के द्वारा यह बात कंफर्म कर दी गई है। की पुष्पा 3 को बनाया जाएगा और इस फिल्म का नाम रखा जाएगा पुष्पा 3 रैम पेज इसका मतलब है कि पुष्पा 3 में इस बार हमें ब्रूटालिटी अपने चरम पर दिखाई देगी। इस बार फिल्म का एक्शन इतना हाई लेवल का होने वाला है कि केजीएफ सालार जैसी फ़िल्में भी इसके सामने फीकी पड़ने वाली है।

पुष्पा २ के क्लाइमेक्स को देख कर लग रहा है के पुष्पा 3 बादशाह बनने वाली है मास एंटरटेंटमेंट का। यहां से एक अंदाज़ा भी लग गया है के आगे हमें क्या देखने को मिलने वाला है। पुष्पा एक ब्रांड है जो अपने सभी दुश्मनों को यमराज तक पहुंचा देगा और खुद जिंदा रहेगा। पार्ट 3 में एक नए विलेन की एंट्री होते हुए भी दिखाई जाएगी जो पुष्पा के सामने दीवार बनकर खड़ा होगा।

पुष्पा 2 में जो विलेन की फौज दिखाई गई है इसमें कुछ पार्ट वन के हैं और कुछ पार्ट 2 के। पुष्पा 2 में नए चेहरे के रूप में जगपति बाबू दिखाई दे रहे है जिन्होंने एक पॉलिटिशियन का कैरेक्टर प्ले किया है। किसी फिल्म में राजनीती को दिखा कर उस फिल्म को किसी भी दिशा में ले जाया जा सकता है ये मेकर को अच्छी तरह से पता है।

पुष्पा के मेकर का प्लान है कि इसको एक यूनिवर्स में बदला जाए अभी पुष्पा 2 में पुष्पा को जापान तक पहुंचा दिया गया है हो सकता है पुष्पा का वर्चस्व आगे और भी देशो में देखने को मिले। इस यूनिवर्स में पुष्पा के साथ-साथ कई और सितारे पुष्पा ३ में काम कर सकते हैं।

जो पुष्पा 3 रैम पेज की कहानी को एक अलग लेवल पर ले जा सकते हैं पुष्पा 2 को देखने के बाद अब दर्शक यह कयास लगाने लगे हैं कि पुष्पा 3 में किस तरह की कहानी किस तरह का एक्शन किस तरह का रोमांस सस्पेंसन थ्रीरल दिखायी देगा। कौन मारेगा और कौन मरेगा।

किस तरह की थ्योरी बनती दिखेगी। दर्शको की यही क्रियोसिटी एक फिल्म को हिट कराने का काम करती है। जैसे ही पुष्पा 3 रैम पेज’ की अगली अपडेट आती है, हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते रहेंगे।

READ MORE

Pushpa 2: इस एक्टर ने दी पुष्पा 2 को अपनी आवाज।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment