परमीश वर्मा की तबाह फिल्म को 18 अक्टूबर 2024 से सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। आज इस आर्टिकल में हम रिव्यू करने जा रहे हैं तबाह फिल्म का, जानते हैं क्या ये फिल्म आपका समय डिज़र्व करती है या नहीं, और साथ ही ये भी जानेंगे कि इस फिल्म में कितनी अच्छाई है और कितनी बुराई।
तबाह के ट्रेलर ने सभी को आकर्षित किया था। ट्रेलर को देखकर ऐसा ही लगा था कि जितनी भी फिल्में पॉलीवुड में बनाई जा रही हैं, उन सब फिल्मों से इसमें कुछ अलग और अच्छा देखने को मिलेगा। और ट्रेलर की तरह ही फिल्म ने भी हमें निराश नहीं किया। पूरी फिल्म में परमीश वर्मा की एक्टिंग शानदार रही है। निर्माता ने फिल्म को हमारे सामने बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया है।
पंजाबी फिल्में ज्यादातर हंसी-मज़ाक वाली ही होती हैं, पर तबाह उस तरह की फिल्म नहीं है। ये फिल्म पंजाबी सिनेमा से थोड़ा हटकर बनाई गई है।
स्टोरी
फिल्म की स्टोरी आधारित है एक ऐसे आशिक़ के ऊपर जो अपनी मोहब्बत में तबाह हो चुका है। परमीश वर्मा जिस लड़की से प्यार करते थे, वो लड़की इन्हें छोड़कर जा चुकी है। अब ये शराब-सिगरेट पी-पीकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद करने में लग गए हैं। इन सब परेशानियों से निकालने के लिए इसका दोस्त इसका बहुत साथ देता है और इसे संभालने की पूरी कोशिश करता है।
परमीश के दोस्त के रूप में धीरज कुमार दिखाई दे रहे हैं। धीरज ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। तबाह को आप एक हल्की-फुल्की लव स्टोरी कह सकते हैं। प्यार के साथ-साथ ये अच्छी दोस्ती को भी दर्शाती है। कहानी प्यार, मोहब्बत, दोस्ती, भाईचारा इन सब में कहीं खो जाती है और इन सब के बीच ये समझ नहीं आता कि आखिर कहानी है क्या। पर ज्यादा दिमाग पर ज़ोर न डालते हुए जो भी कहानी थी वो अच्छी थी।
फिल्म बहुत लंबी न होकर दो घंटे बीस मिनट की है। इतनी लंबी होकर भी ये फिल्म आपको बोर नहीं कराती। फिल्म आपको बहुत ज्यादा इमोशनली फील कराती है। इसकी कहानी कहीं-कहीं पर डिप्रैसिंग भी हो जाती है। फिल्म की राइटिंग को बहुत खूबसूरती से लिखा गया है।
प्रदर्शन
फिल्म के सभी कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें सबसे अच्छी अगर किसी ने एक्टिंग की है तो वो हैं परमीश वर्मा। इनके साथ ही इनके दोस्त का किरदार निभाने वाले धीरज कुमार का प्रदर्शन भी काफी प्रभावशाली रहा। बाकी कलाकार कवि सिंह, परमीश वर्मा, सभी ने अपने काम को अच्छे से किया है।
तबाह पूरी तरह से भावनाओं पर आधारित है। अगर इसके किसी भी एक्टर के प्रदर्शन में थोड़ी सी भी कमी रहती, तब फिल्म के इमोशन इतने अच्छे से शायद न निकल पाते। सभी कलाकारों के किरदार के इमोशन को अच्छे से फील कराती है।
डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन भी परमीश वर्मा ने ही किया है। तबाह में अगर आप सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे तो वो हैं परमीश वर्मा, पर एक्टर के तौर पर कहीं ऊपर निर्देशक के रूप में। एक फिल्म निर्देशक के रूप में परमीश वर्मा ने बहुत अच्छा काम किया है। इस फिल्म के बाद हम इन्हें भविष्य में और फिल्में डायरेक्ट करते देखना चाहते हैं। तबाह को देखकर ऐसा लगता है कि पंजाबी सिनेमा को एक अच्छा डायरेक्टर मिल गया है। जिस तरह का डायरेक्शन इन्होंने इस फिल्म को दिया है, वो बहुत ही खूबसूरत है।
अगर आप इस फिल्म को लव स्टोरी की तरह देखने जा रहे हैं, तो फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखाया है। ये फिल्म एक टूटे हुए आशिक़ की कहानी को बयां करती है।
तबाह फिल्म के कमजोर पहलू
तबाह फिल्म में इतने अलग-अलग तरह के पहलुओं को दिखाया जाता है, जो हमारे दिमाग को भटकाते हैं। बहुत से ऐसे सीन हैं, जो फिल्म में न भी होते, तब भी फिल्म पर कोई खास असर देखने को नहीं मिलता। तबाह अपने टॉपिक पर सीधे खड़े न होकर भटकती रहती है। इस तरह की स्टोरी बॉलीवुड में हमें पहले भी बहुत बार देखने को मिल चुकी है। पर पॉलीवुड में इस फिल्म से पहले इस तरह की कहानी पर काम नहीं किया गया है।
फिल्म में किसी भी प्रकार के एडल्ट सीन नहीं हैं, आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से ढाई स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Brothers Movie 2024 Review: गेम ऑफ थ्रोनस वाले टायरियन लैनिस्टर की नई फिल्म।