Sweet Dreams 2025 Review: सपनों की दुनिया का हकीकत में बदलता प्यार,तकरार और रोमांच से भरा सफर

Published: Fri Jan, 2025 1:46 PM IST
Sweet Dreams 2025 Review

Follow Us On

1 घंटा 47 मिनट के रनिंग टाइम के साथ जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक लव रोमांस कॉमेडी फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज की गई है। इसका नाम है स्वीट ड्रीम्स, जिसकी कहानी कनाडाई-अमेरिकी फिल्म “इन माय ड्रीम्स” से इंस्पायर होकर लिखी गई है।

स्वीट ड्रीम्स स्टोरी

फिल्म की कहानी की शुरुआत दिया मिथिला (परिणीति चोपड़ा) और कैनी (आमोल पराशर) से होती है। दोनों एक दूसरे से पूरी तरह से अनजान हैं, जिन्हें एक दूसरे के बारे में यह भी कंफर्मली नहीं पता है कि दोनों इस दुनिया में एग्जिस्ट भी करते हैं या नहीं, लेकिन दोनों ही एक ही समय पर सपनों की दुनिया में एक दूसरे को देखते हैं और लगातार लंबे समय से एक ही सपना दोनों को आता है, जो एक अधूरे सपने की तरह ही रह जाता है। आप कह सकते हैं कि क्लिफहैंगर मोड पर दोनों का सपना टूट जाता है।

कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है, जिस तरह से दोनों अपने सपने को लेकर बेचैन रहते हैं यह जानने के लिए कि आखिर क्या वजह है जो हर रोज एक सपना आता है और एक ही पॉइंट पर जाकर टूट जाता है।

कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा, जब इन दोनों का सामना एक दिन असलियत में हो जाता है। उसके बाद कहानी में जो ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं, उनके लिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। किस तरह दोनों के अधूरे सपने पूरे होंगे, फिल्म में बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है।

फिल्म के प्लस पॉइंट

बात करें अगर फिल्म के प्रोडक्शन वर्क की, तो एक अच्छी कहानी, जिसके लेखक और निर्देशक विक्रम मुखर्जी हैं, बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया गया है। अगर आप टीनएजर्स हैं और अपनी लाइफ के कॉलेज टाइम को इंजॉय कर रहे हैं, तो यह कहानी आपके दिल को छू लेगी।

आप कहीं ना कहीं कहानी से खुद को कनेक्ट पाएंगे। फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है, जो प्यार और रोमांस वाली उत्साह से भरी इस कहानी को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाता है।

फिल्म के माइनस पॉइंट

बात करें अगर फिल्म के माइनस पॉइंट की, तो कहानी का स्क्रीनप्ले थोड़ा सा स्लो है। फिल्म की कहानी का वर्ल्ड बिल्ड अप होने में अच्छा खासा टाइम लगता है, लेकिन जब आप एक बार फिल्म की कहानी से जुड़ जाएंगे, तो लास्ट तक देखना चाहेंगे। अगर आपको लव रोमांस और नोक-झोक वाली कहानियां पसंद हैं, तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है।

स्वीट ड्रीम्स प्रोडक्शन क्वालिटी

विक्रम मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें आपको कहानी, म्यूजिक और एक्टर्स की एक्टिंग सब कुछ अच्छा देखने को मिलेगा, लेकिन कहीं-कहीं पर थोड़ी सी कमियां भी देखने को मिलेंगी, जैसे- एक सीन दिखाया गया है, जो ख्वाब में ही चल रहा होता है,

जिसमें फिल्म का हीरो अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में होता है और वहां पर सब कुछ फ्रीज हो जाता है, लेकिन उस फ्रीज सीन में भी आपको बहुत थोड़े से मोमेंट होते नजर आएंगे, जिसे और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता था।

इसके साथ ही कहानी को बहुत ज्यादा लेंथी किया गया है, जिसकी वजह से कहीं-कहीं पर आप थोड़ा सा बोरिंग फील कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर आप एक नॉन प्रो ऑडियंस हैं और आपको प्यार मोहब्बत वाली मीठी तकरार से भरी कहानी देखने में इंटरेस्ट है, तो आपको इस फिल्म में वह सारे एलिमेंट देखने को मिलेंगे और यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से स्वीट ड्रीम्स नाम की इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Azrael Movie Review: हॉरर थ्रिलर और सर्वाइवल जोनर की, सबको मात देने वाली फिल्म

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment