Azrael Movie Hindi Dubbed Review:27 सितंबर 2024 को हॉरर एक्शन और थ्रीलर फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी जिसकी कहानी लिखी है साइमन बैरेट ने और फिल्म को डायरेक्शन दिया है ई. एल. कोटज़ ने।
जिस तरह का हॉरर और थ्रिलर इस फिल्म में दिखाया गया है सभी पिछली मोस्ट हॉरर फिल्म के रिकॉर्ड इस फिल्म ने तोड़ दिए हैं। वैसे तो यह एक साइलेंट फिल्म है जिसमें आपको कोई भी डायलॉग सुनने को नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी इस फिल्म को अब हिंदी डब में रिलीज किया गया है।
अगर आप हॉरर थ्रीलर जोनर की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको रिकमेंड तो की जाती है लेकिन उसके साथ ही अगर आपका दिल थोड़ा सा भी कमजोर है तो आप ये फिल्म देखने की गलती बिल्कुल भी ना करें।
फिल्म जिस तरह का खून खराबा और ब्रूटेलिटी दिखाई गई है वह देखना सबके बस की बात नहीं है। और अगर फिल्म को देखना शुरू भी करते हैं तो आपके लिए एक एडवाइज है कि कोई भी थ्रिलिंग सीन आने से पहले आप उसे स्किप कर दें।
कमजोर दिल वाले जरूर स्किप करें ये सीन –
एस्पेशली फिल्म शुरू होने पर लगभग 5 मिनट के रनिंग टाइम के बाद एक सीन देखने को मिलेगा जब घने जंगल में चार लोगों के द्वारा फिल्म की मेन कैरक्टर अज़राइल (समायरा वीविंग) को कुर्सी पर बांधकर जंगल में भूखे प्यासे घूम रहे हैं जॉम्बीज के लिए छोड़ दिया जाता है और इजरायल की कोशिशों के बाद उन 4 लोगों में से एक जोंबी का शिकार हो जाता है, सीन को इतनी ज्यादा ब्रूटालिटी के साथ दिखाया गया है कि आप उस सीन को देख नहीं पाएंगे।
एज़राइल फिल्म स्टोरी-
फिल्म के कहानी की शुरुआत एज़राइल नाम की मेन करैक्टर से होती है जो कुछ खतरनाक लोगों के बीच फंस गई है जिनका इरादा बहुत ज्यादा नेक तो नहीं है क्योंकि इन सब खतरनाक लोगों ने एज़राइल को जिस घने जंगल के बीचो-बीच में रखा है वहां पर कुछ जॉम्बीज टाइप मॉन्स्टर भी मौजूद है।
फिल्म की पूरी कहानी में आपको इजराइल का तगड़ा सरवाइव देखने को मिलेगा किस तरह उसे खुद इन खतरनाक इंसानों और जंगल में मौजूद मॉन्स्टर से बचाना है यही सब देखने को मिलेगा।
पूरी फिल्म की कहानी को रिप्रेजेंट करने का तरीका इतना ज्यादा बेहतरीन है कि फिल्म में जो कभी चल रहा है आप उससे पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। एस्पेशली इजरायल के कैरेक्टर से आपकी बॉन्डिंग अच्छी खासी हो जाएगी। जो कुछ भी फिल्म है उसके साथ हो रहा होता है आपको ऐसा लगेगा कि वह सब आपके साथ ही हुआ है।
क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म?
अगर आपको अपोकेलिप्टिक दुनिया में जरा सा भी इंटरेस्ट है तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है बस फिल्म को देखते समय आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल बहुत ज्यादा नहीं करना है,के क्या क्यों और कैसे हो रहा है।
बस जो भी थ्रिलर हॉरर और मिस्ट्री वाले सीन्स दिखाए जा रहे हैं आपको उन सीन्स को एंजॉय करना है।
फिल्म के वीक पॉइंट –
बात करें अगर इस हॉरर फिल्म के वीक पॉइंट की तो फिल्म की स्टोरी राइटिंग में आपको थोड़ी सी कमी देखने को मिलेगी। अगर आप अपना थोड़ा सा भी दिमाग का इस्तेमाल यह सोचने में करेंगे की फिल्म में यह सब क्यों कैसे और कहां से हो रहा है तो आपका सारा टाइम बस यही सोचने में निकल जाएगा और आपको कुछ भी समझ में नहीं आएगा।
इसलिए आप को यह फिल्म सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपस से देखनी है जो कुछ भी दिखाया जा रहा है उसको एंजॉय करना है। अगर आप हॉरर थ्रीलर जोनर के फैन है तो आपको इन सब पॉइंट पर सोचने का टाइम भी नहीं मिलेगा। इतने सारे ब्रूटालिटी और थ्रिलिंग सीन्स दिखाए गए हैं जो आपको पूरा मजा देंगे।
निष्कर्ष:
हॉरर थ्रिलर सस्पेंस और ब्रूटालिटी पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए यह फिल्म किसी गिफ्ट से काम नहीं है। फिल्म आपको वह सब कुछ देने वाली है जो एक हॉरर थ्रिलर फिल्म से एक्सपेक्ट किया जाता है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
The Forge Review:आज की मॉम्स और उनके लाडलो के लिए
Love Scout Review:लव,रोमांस, इमोशन और तकरार सारे एक्सपीरियंस सिर्फ एक शो से, मस्ट वॉच के ड्रामा