जब पुरुष रहते थे घूंघट में, जानिए उस समय की कहानी “श्री विष्णु” के 5 अवतार के साथ

Swag Movie Review In Hindi

Swag Movie Review In Hindi :जब पुरुष रहते थे घूंघट में, जानिए उस समय की कहानी “श्री विष्णु” के 5 अवतार के साथतेलुगु लैंग्वेज की एक कॉमेडी फिल्म जिसमें आपको मुख्य भूमिका में श्री विष्णु जैसे कलाकार नज़र आएंगे जिनकी एक्टिंग बहुत ज्यादा प्रभावशाली शुरुआत से तो नहीं थी।

पर जैसे-जैसे इनकी फ़िल्में आती गयी एक्टिंग में सुधार आता गया। अब साउथ इंडस्ट्री में एक बेहतरीन कलाकार है श्री विष्णु।श्री विष्णु की ये कॉमेडी फिल्म 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज की गयी थी।

जिसका उत्पादन पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया था।फिल्म के डायरेक्टर है हसिथ गोली और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।एक बेस्ट फिल्म है जिसे IMDB पर 9* की रेटिंग मिली है।एक अच्छी कहानी, अच्छा कॉन्सेप्ट, अच्छी सिनेमाटोग्राफी के साथ अच्छा करैक्टर रिप्रेजेंटेशन आपको देखने को मिलेगा।आइये जानते है आपको ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए। सबसे पहले इसकी कहानी के बारे में –

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी की शुरुआत श्री विष्णु से होती है,जो ‘भावभूति’ एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में है। ये पुलिस इंस्पेक्टर रिटायर्ड हो चुका है और इसके नाम एक एनोनीमस लैटर आता है,जिसमें लिखा होता है कि भावभूति स्वागनिका राजवंश का इकलौता वारिस है और पूरे स्वागनिका एमपायर का अकेला मालिक जिसके बाद भावभूति की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है,और वो पहुंच जाता है स्वागनिका महल अपना क्लेम करने के लिए।

स्वागनिका पहुंच कर भावभूति के लिए नए नए ट्विस्ट सामने आते है जैसे पहले से दो और लोगों का मौजूद होना खुद को स्वागनिका का वारिस बताते हुए। उसके साथ ही एक ये भी ट्विस्ट कहानी में आपको मिलेगा के बाकी के दोनों हकदार की शकल एक जैसी ही होती है मतलब के दोनों हमशक्ल है।

कहानी यहां से और भी ज़्यादा मज़ेदार हो जाती है जब ये सभी क्लेम करने वाले एक ही जगह इकट्ठा हो जाते है और सबका दावा होता है कि हम मालिक है हम मालिक है।

फिल्म में दिखेगा कई सालों पुराना एमपायर –

फिल्म की कहानी में जो स्वागनिका एमपायर को दिखाया गया है वो कई सालों पहले विजुवाडा vinjuvada नाम से जाना जाता था। जिस सम्राज्य में आज से बिलकुल विपरीत स्थिति आपको देखने को मिलेगी। जैसे अभी कुछ जगहों पर स्पेशली फीमेल्स अपना मुँह ढक कर रहती है, एक तरह से आप कह सकते है कि पर्दा प्रथा वो विंजुवाडा में मर्दो के लिए थी। सभी आदमी अपना मुँह ढक कर रहते थे और पूरे एमपायर को चलाती थी रुखमणि देवी (ऋतु वर्मा)।

कैसा है फिल्म का प्रोडक्शन?

फिल्म की कहानी और उसे रिप्रेजेंट करने का तरीका सब कुछ अच्छा है। जिस तरह फिल्म में ट्विस्ट और टर्म्स डाले गए है कहानी को काफी इंट्रेस्टिंग बनाते है। अगर आप एक अच्छी फिल्म की तलाश में है तो आप इस फिल्म को देख सकते है जो आपको इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखनी होगी अगर तेलुगु में नहीं देख सकते।

श्री विष्णु के 5 अवतार देखने के लिए देखें ये फिल्म –

अगर आप श्री विष्णु के फैन है और उनकी बेहतरीन एक्टिंग के मज़े लेना चाहते है तो ये फिल्म ज़रूर देखें जिसमें उन्होंने 5 रूप धारण किये है। उनकी बेस्ट एक्टिंग सभी रोल में नज़र आयेगी स्पेशली ट्रांसजेंडर वाला रूप जिसे देखने के बाद आप श्री विष्णु के और भी बड़े फैन होने वाले है।

निष्कर्ष :

एक अच्छी कहानी जो किसी उपन्यास से कम नहीं है एक लम्बी चौड़ी लेकिन इंट्रेस्टिंग कहानी आपको इसमें दिखाई जाएगी जिसे आप ज़रूर देखें एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।फिल्म को बहुत अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है लेकिन बीच बीच में आपको कुछ सीन्स दिखेंगे जो फालतू में खींचे गए है।

जिन्हें थोड़ा छोटा किया जा सकता था। कुल मिलाकर ये एक अच्छी फिल्म है जिसे हाईएस्ट imdb रेटिंग भी मिली है और अच्छे रिव्यु फ़िल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 4* दिये जाते है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment