एक अलग तरह की तेलुगु ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर

Swag Full Movie Hindi Dubbed Review

स्वैग 2024 की तेलुगु ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है।निर्देशक ‘हसिथ गोली’ की इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में है श्री विष्णु,मीरा जैस्मीन, रितु वर्मा और सुनील। फिल्म का रनिंग टाइम दो घंटा उन्तालीस मिनट का है।

कहानी 1551 को दर्शाती है जहां एक खजाना है और इस खजाने को तलाश है अपने वारिस की। यह ‘अमेज़ॉन प्राइम’ पर देखने को मिल जाती है पर अभी सिर्फ यूके के दर्शक ही इसे हिंदी में देख सकते है। स्वैग को भारत में प्राइम वीडियो ने अभी हिंदी में उपलब्ध नहीं करा है।

इसके पीछे का क्या लॉजिक है समझ नहीं आता है,क्या प्राइम वीडियो को ऐसा लगता है के भारत से यूके में हिंदी दर्शक ज्यादा है।प्राइम वीडियो को यह बात समझना चाहिए के जब भी कोई फिल्म हिंदी में रिलीज़ करें पहले वह उसे भारत में उतारे इसके बाद विदेश में क्योंकि सबसे ज्यादा हिंदी दर्शक तो भारत में ही है।

रिपोर्ट के मुताबिक प्राइम वीडियो पर 2024 में आये शो मिर्ज़ापुर को तकरीबन 3 करोड़ हिंदी दर्शकों ने देखा था वही अगर यूके में प्राइम वीडियो के दर्शकों को देखे तो यहाँ प्राइम वीडियो के हिंदी दर्शक सम्भवता तीन से छह लाख के बीच के है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है के पहले भारत में हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ करना चाहिए न की यूके में।

अब आते है फिल्म पर ये एक अलग तरह की फिल्म है मेकर एक यूनिक कहानी को लाये है जिसमे इमोशन कॉमेडी ड्रामा को जिस तरह से मिलाया है इसे देख कर मज़ा आता है। फिल्म का पहला हिस्सा काफी एंगेजिंग है जिसे सुनील का कॉमिक टाइम और भी रोचक बना देता है। कुछ कैरेक्टर इरिटेट भी करते है पर कहानी को देखने में मज़ा भी आता है। शुरुआत से ही फिल्म देखते हुए दिमाग में एक बात चलती रहती है के अब आगे क्या दिखाया जाने वाला है।

कहानी के दूसरे हिस्से में बहुत से अच्छे अच्छे इमोशनल सीन देखने को मिलते है। कुछ कैरेक्टर खुद से दर्शकों को इमोशनली रूप से जोड़ने में कामयाब रहे है। फिल्म में एलजीबीटीक्यू समुदाय को बहुत बढ़िया तरह से पेश किया गया है।

यहां श्री विष्णु ने पूरे पांच कैरेक्टर निभाए है 1-भवभूति जो की 16वी सदी का राजा है 2-भवभूति एक पुलिस ऑफिसर है 3-सिंगारेनी 4 -ययाति 5 -विभूति जो की एक किन्नर डांसर है।

कहानी कई जगह पर थोड़ी खींची गयी है। विवेक सागर का म्यूज़िक इसकी जान है। यहाँ पैट्रियार्की जम के देखने को मिलता है। हिंदी डबिंग बहुत अच्छी नहीं है मेरी नज़र में यह फिल्म एक बार देखी जा सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म वार 2 का इंतजार होने वाला है खत्म,आ गई रिलीज डेट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment