16 मई 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म “केसरी वीर की रिलीजिंग डेट” को पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले के कारण स्थगित कर दिया गया।
केसरी वीर का ट्रेलर देखकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है और अब फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी। फिल्म केसरी वीर की कास्ट के बारे में बताएँ तो इसमें,
मुख्य रोल में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली दिखाई देने वाले हैं जो काफी लंबे समय के बाद फिल्मों में नजर आएंगे। जिन्हें देखने के लिए फैंस बेताबी से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
केसरी वीर की कहानी:
फिल्म केसरी वीर हमीर जी गोहिल की सच्ची कहानी पर आधारित है जिन्होंने पुराने समय में तुगलक साम्राज्य के पर काट दिए थे जिससे वह सोमनाथ मंदिर और उस समय मौजूद हिंदुओं की रक्षा कर सकें।

सोमनाथ मंदिर आज भी गुजरात में स्थित है। हालांकि हमीर जी गोहिल द्वारा इस मंदिर को बचाए जाने के लिए उसके बाद भी कई हमले हुए और आज भी मंदिर सही सलामत अपनी जगह पर खड़ा हुआ है,
क्योंकि हर बार योद्धाओं ने मंदिर की तरफ आँख उठाकर देखने वाले दुश्मनों का नामोनिशान मिटा दिया।
फिल्म केसरी वीर की कास्ट:
वैसे तो केसरी वीर मूवी में मुख्य रोल में सूरज पंचोली नजर आएंगे पर इन्हीं के साथ-साथ फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबरॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सहायक कलाकारों की बात करें तो इनमें आकांक्षा शर्मा दिखाई देंगी। केसरी वीर का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है जिसे इसी साल जल्द ही 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इतने सालों के बाद सूरज पंचोली अपनी इस नई फिल्म केसरी वीर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक कर पाएंगे या फिर नहीं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
वार 2 को लेकर मेकर्स देंगे जूनियर एनटीआर के फैंस को तोहफा इस दिन होगा टीजर रिलीज