Kesari Veer Release Date: कानू चौहान और शितिज़ श्रीवास्तव द्वारा लिखी गयी कहानी जिसे डायरेक्शन दिया है प्रिन्स धीमान ने, इतिहास की एक बहुत बड़ी घटना को दिखाती है ये फ़िल्म।
अगर भारतीय इतिहास को देखें तो बहुत सारे ऐसे लुटेरे आये जो भारत से हिंदुत्व को मिटाने की कोशिश करते रहे लेकिन अपने कृत्यों में कामयाबी नहीं पा सके। भारत की सरज़मी पर जन्मे वीर योद्धाओं ने अपना दम खम दिखा कर उन्हें पूरी तरह से असफल कर दिया।
भारतीय इतिहास से जुड़ी उन्हीं तमाम घटनाओं में से एक ऐतिहासिक घटना जिससे हम में से ज़्यादातर लोग आज भी अंजान है,इस फ़िल्म में दिखाया गया है।
एक अंटोल्ड स्टोरी इस फ़िल्म में आपको देखने को मिलेगी जिसके बारे में हमने अपने स्कूल की किताबों में भी नहीं पढ़ा होगा लेकिन भारत की प्रतिष्ठा को बरकरार रखने में इस योद्धा का बहुत अहम रोल है।

क्यों है खास केसरी वीर?
फ़िल्म की कहानी आपको भारत के पहले ज्योतिर्लिंग को दिखाती है जिसे सोमनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म के लिए यह मंदिर आस्थाओं से भरा हुआ है जिसे लुटेरे और राक्षसों से बचाने के लिए वीर हमीरजी ने अपनी जान की बाजी तक लगा दी थी।
ये एक बहुत बड़ी लड़ाई थी, भले ही भारतीय इतिहास में इस वीर योद्धा को आम जनता नहीं जानती है लेकिन सोमनाथ मंदिर को बचाने में इनका जो बलिदान था वह आम नहीं था।
कैसा है ट्रेलर?
फिल्म का ट्रेलर हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है भले ही वह सिर्फ 2 मिनट 43 सेकंड का है लेकिन इसमें जो कहानी आपको देखने को मिलेगी वह आपके सामने एक अनटोल्ड स्टोरी को प्रेजेंट करता है।

आने वाली यह फिल्म न सिर्फ एक फ़िल्म होगी बल्कि एक सोच को दिखाती है जो धर्म के प्रति निष्ठा, सम्मान और प्रेम को व्यक्त करती है। फिल्म में आपको दिखाया जाएगा,
कि किस तरह से सोमनाथ मंदिर खजाने से भरा हुआ था और बारी-बारी से लुटेरे आकर इस मंदिर को लूटते रहे लेकिन फिर भी हिंदू धर्म में योद्धाओं की कमी नहीं थी,
जो अपनी जान पर खेल कर अपने इस मंदिर की रक्षा करते रहे। इन्ही योद्धाओं में से एक है वीर हमीर जी।जिनके बलिदानों का नतीजा है कि आज भी सोमनाथ की भव्यता में ज़रा भी फर्क नहीं आया है।
बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी:
फिल्म को बनाने में मेकर्स ने अच्छे खासे बजट को यूज़ किया है जो आपको ट्रेलर देखकर ही पता चल जाएगा। विजुअल से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक हर चीज में सिनेमैटिक सिंसेरिटी दिखाई देती है।

इमोशनल हाई प्वाइंट्स और हिस्टोरिक सेट डिजाइंस मिलकर ट्रेलर को एक बहुत ही पावरफुल लुक देते हैं। ट्रेलर को देखकर आपको पता चलेगा कि यह न सिर्फ एक वार फिल्म है,
और ना ही टिपिकल हिस्टॉरिकल ड्रामा इसमें कहानी आपको आस्था से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी जो इस फिल्म की खासियत होने वाली है।
क्या है फ़िल्म की नई रिलीज डेट:
सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय,और आकांक्षा शर्मा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।
Kesari Veer 🤩#Rrd_Bollywood #RakeshDattaParis Anna Looking Great @SunielVShetty pic.twitter.com/jXNVYHakhx
— B€ING_M€_RAK€$H🇮🇳🇫🇷 (@Rrdatta) April 29, 2025
अब इतिहास और आस्था से भरपूर, एक महान योद्धा की कहानी दिखाने वाली यह फिल्म आपको 23 मई 2025 को सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
वीडियो लीक से कैसे बचें, आइए जानते हैं सावधानी ही सुरक्षा
imsha rehman viral video truth behind:क्या है इमशा रहमान के वायरल वीडियो का सच