Sunil shetty net worth: सुनील शेट्टी की बिना फिल्मो के भी हर महीने है करोड़ों की कमाई, यहाँ से कमाते है पैसे

Sunil shetty net worth

Sunil shetty net worth: बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी आज कल फिल्मो मे बहुत कम ही नज़र आते है, पर आज भी एक लगजुरियस लाइफ खुद भी जी रहे है और बच्चों को भी दे रहे। फिल्मो मे एक्टर के अलावा सुनील एक बड़े बिज़नेस मैन और इन्वेस्टर भी है चलिए जानते है उनकी नेट वर्थ और कमाई के ज़रियों के बारे मे।

खुद का प्रोडक्शन हाउस:

आजकल फिल्म स्टार एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस भी खोल रहे हैं जैसे आलिया भट्ट ने ईटरनल सनशाइन की स्थापना की वहीं शाहरुख खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस बनाया और सुनील शेट्टी भी इसी लाइन में आते हैं

उनका अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ है इस प्रोडक्शन हाउस को सुनील शेट्टी ने 4 दिसंबर 1997 में शुरू किया था , जिसके बैनर तले कई फिल्में बन चुकी हैं जिसमें भागम भाग, खेल, मिशन इस्तम्बुल जैसी फिल्में शामिल है, जिससे अच्छी खासी कमाई कर चुके है।

होटल और रेस्टोरेंट और बूटीक के मालिक:

प्रोडक्शन हाउस के अलावा सुनील शेट्टी के कई रेस्टोरेंट और बार है जिसमे मुंबई का मिश्चीफ डायनिंग बार और क्लब H20 शामिल है जिसमे आम जनता तो आना पसंद करती ही है साथ ही बड़े बड़े सेलिब्रिटीज यहाँ पार्टियां करते है जिससे उनको अच्छी खासी मोटी रकम प्राप्त होती है।

कर्नाटक मे सुनील के रेस्टोरेंट है जिसमे साउथ इंडियन डिशेस के साथ पंजाबी फ़ूड भी मिलता है।
रेस्टोरेंट और बार के अलावा उनकी मिसचीफ नाम की बूटीक चेन भी है जहाँ से वह हर महीने लाखो की कमाई करते है।

सुनील शेट्टी नेट वर्थ:

सुनील शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर मे 100 से भी ज़ादा फिल्मे की है, हालांकि वह अब फिल्मो मे कम दिखाई देते है। उनका पृथ्वी नाम का एक आलीशान अपार्टमेंट है जो मुकेश अम्बानी के घर के पास मे है

साथ ही खंडाला मे एक फार्म हाउस और कर्नाटक मे भी एक आलीशान घर है।बात करें उनकी नेट वर्थ की तो बिना फिल्मो मे काम किये भी सुनिल शेट्टी की 100 करोड़ सालाना कमाई बताई जाती है।

Read more “खुशखबरी”पुष्पा 3: द रैम्पेज के मेकर ने खोला राज़,कब तक आएगी फिल्म

Dope Thief:दो दोस्त क्या बच पाएंगे ड्रग माफिया के जाल से ?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment