Sunil shetty net worth: सुनील शेट्टी की बिना फिल्मो के भी हर महीने है करोड़ों की कमाई, यहाँ से कमाते है पैसे

by Anam
Sunil shetty net worth

Sunil shetty net worth: बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी आज कल फिल्मो मे बहुत कम ही नज़र आते है, पर आज भी एक लगजुरियस लाइफ खुद भी जी रहे है और बच्चों को भी दे रहे। फिल्मो मे एक्टर के अलावा सुनील एक बड़े बिज़नेस मैन और इन्वेस्टर भी है चलिए जानते है उनकी नेट वर्थ और कमाई के ज़रियों के बारे मे।

खुद का प्रोडक्शन हाउस:

आजकल फिल्म स्टार एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस भी खोल रहे हैं जैसे आलिया भट्ट ने ईटरनल सनशाइन की स्थापना की वहीं शाहरुख खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस बनाया और सुनील शेट्टी भी इसी लाइन में आते हैं

उनका अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ है इस प्रोडक्शन हाउस को सुनील शेट्टी ने 4 दिसंबर 1997 में शुरू किया था , जिसके बैनर तले कई फिल्में बन चुकी हैं जिसमें भागम भाग, खेल, मिशन इस्तम्बुल जैसी फिल्में शामिल है, जिससे अच्छी खासी कमाई कर चुके है।

होटल और रेस्टोरेंट और बूटीक के मालिक:

प्रोडक्शन हाउस के अलावा सुनील शेट्टी के कई रेस्टोरेंट और बार है जिसमे मुंबई का मिश्चीफ डायनिंग बार और क्लब H20 शामिल है जिसमे आम जनता तो आना पसंद करती ही है साथ ही बड़े बड़े सेलिब्रिटीज यहाँ पार्टियां करते है जिससे उनको अच्छी खासी मोटी रकम प्राप्त होती है।

कर्नाटक मे सुनील के रेस्टोरेंट है जिसमे साउथ इंडियन डिशेस के साथ पंजाबी फ़ूड भी मिलता है।
रेस्टोरेंट और बार के अलावा उनकी मिसचीफ नाम की बूटीक चेन भी है जहाँ से वह हर महीने लाखो की कमाई करते है।

सुनील शेट्टी नेट वर्थ:

सुनील शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर मे 100 से भी ज़ादा फिल्मे की है, हालांकि वह अब फिल्मो मे कम दिखाई देते है। उनका पृथ्वी नाम का एक आलीशान अपार्टमेंट है जो मुकेश अम्बानी के घर के पास मे है

साथ ही खंडाला मे एक फार्म हाउस और कर्नाटक मे भी एक आलीशान घर है।बात करें उनकी नेट वर्थ की तो बिना फिल्मो मे काम किये भी सुनिल शेट्टी की 100 करोड़ सालाना कमाई बताई जाती है।

Read more

“खुशखबरी”पुष्पा 3: द रैम्पेज के मेकर ने खोला राज़,कब तक आएगी फिल्म

Dope Thief:दो दोस्त क्या बच पाएंगे ड्रग माफिया के जाल से ?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Optimized Notification Watermark