Sunil Shetty की बेटी Athiya Shetty हुई प्रेग्नेंट

Sunil Shetty daughter Athiya Shetty is pregnant

Sunil Shetty daughter Athiya Shetty is pregnant:सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर ‘के एल राहुल’ से शादी की है। सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी पर बहुत महंगे गिफ्ट दिए थे जिनमे से एक मुंबई में लक्ज़री घर भी शामिल था,और इस घर की कीमत 50 करोड़ की है।

सुनील शेट्टी के दोस्त सलमान खान ने अपने दोस्त की बेटी की शादी में 1.6 करोड़ की कार गिफ्ट कर के अपना आशीर्वाद दिया था ।बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दादा जैकी श्रॉफ सुनील के बहुत करीबी दोस्तों में से एक है और वो सुनील शेट्टी की बेटी को अपनी बेटी से कम नहीं समझते है जैकी ने अथिया की शादी पर इन्हे लगभग 30 लाख रूपये की घडी गिफ्ट में दी थी।

सिंघम अगेन के डेंजर लंका यानि अर्जुन कपूर जो की अथिया के बहुत ख़ास माने जाते है इन्होने अथिया को डेढ़ करोड़ रूपये का डायमंड का गिफ्ट दिया था।

क्या अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट है

अथिया शेट्टी ने अपने शोशल मीडिया के द्वारा सन्देश दिया के वो प्रेग्नेंट है और 2025 में वो माँ बनने वाली है इस खबर के आते ही अथिया के फैन और बॉलीवुड में ख़ुशी का माहौल छा गया। 2023 में अथिया और क्रिकेटर के एल राहुल ने शादी कर ली थी। बच्चे की खबर आते ही अथिया के पिता सुनील शेट्टी और इनके फैमिली फ्रेंड में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है।

अथिया ने अपने शोशल मीडिया अकॉउंट इंस्टाग्रम पर लिखा के “खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आने जा रहा है” बॉलीवुड में अन्ना के नाम से पहचाने जाने वाले सुनील शेट्टी अब नाना बनने वाले है। अथिया की उम्र अभी 32 साल है और अब भगवान के आशीर्वाद के रूप में सही सलामत बच्चा होने का सभी लोगो की यही प्रार्थना है। ये खबर बॉलिवुड के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच भी ख़ुशी की लहर लेकर आयी है।

अथिया और राहुल ये दोनों ही अपने घर में इस नये मेहमान के आने का इंतज़ार कर रहे है। अथिया ने अभी से बच्चे के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
फैन को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है जूनियर अथिया या जूनियर राहुल के आने का।

बॉलीवुड के सितारों ने दी बधाई

अथिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही अथिया के दोस्तों ने बधाई देना शुरू कर दी जिनमे सोनाक्षी सिन्हा ,शिवानी अख्तर,वाणी कपूर ,हुमा कुरैशी,पूजा हेगड़े,रिया कपूर के साथ ही बहुत से सिलेब्रेटी ने इन्हे बधाई दी।

5 नवम्बर को अथिया का जन्मदिन होता है सुनील शेट्टी ने अथिया के जन्म दिन पर इनकी बचपन की फोटो भी शेयर की थी और पुराने लम्हो को याद किया था वही इनके पति राहुल ने भी अथिया की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर के इनको बधाई दी थी। तब अथिया के फैन इस बात से अनजान थे के अथिया जल्द ही अच्छी खबर सुनाने वाली है।

अथिया और राहुल के बीच कई सालो तक एक रिलेशन रहा था और इसके बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया और साल 2023 की शूरवात में ही शादी कर ली।

Sunil Shetty daughter Athiya Shetty is pregnant

PIC CREDIT INSTAGRAM

इन दोनों कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में की गयी जहा सुनील शेट्टी शादी के दिन थोड़ा भावात्मक भी हो गये थे। जहा आज के टाइम पर लोग शादी पर करोडो रूपये का खर्चा करते है वही अन्ना ने अपनी बेटी की शादी सिंम्पल रस्मो रिवाज़ से की थी।

अथिया को फिल्मो से वो सब नहीं मिल पाया जो की इन्होने चाहा था पर अपने प्यार से वो सब कुछ मिला जो इनकी खुवाहिश थी। अथिया अपनी लक्जरी लाइफ स्टाइल की वजह से भी जानी जाती है। अड्वर्टाइज़ और ब्रांड प्रमोशन के जरीये ये अच्छा पैसा भी कमाती है।

पति राहुल के साथ ये मुंबई में ही रहती है और अब जल्द ही ये दो से तीन भी होते नज़र आएंगे। इस नए साल में अथिया को भगवान का आशीर्वाद के रूप में बच्चा मिलने वाला है जिसकी किलकारियों से अब इनका घर गूंज उठेगा।

सोर्स E 24

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment