सुनंदा शर्मा एक बेबाक और हंसमुख पंजाबी सिंगर है, इनका जन्म 30 जनवरी 1992 में पंजाब में फतेहगढ चुरोया, गुरदासपुर मे हुआ था, सुनंदा आज 33 साल की हो गई है, अपने सिंगिंग करियर में सुनंदा ने एक नई पहचान बनाई है उनके मिलियन में फॉलोअर्स है।
सुनंदा ने काफी समय तक किसी मेल पार्टनर के साथ काम नहीं किया इसकी वजह उन्होंने लल्लनटॉप में हुए इंटरव्यू में बताई थी आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
कान्स फेस्टिवल मे किया डेब्यू
पंजाबी सिंगर सुनंदा अपने सुपर हिट गानों के लिए जानी जाती है इन्होंने मम्मी नु पसंद, दूजी वार प्यार जैसे सुपर हिट गाने गाये है जिससे इनकी फैन फोल्लोविंग काफ़ी ज़ादा हो गया है यही नहीं सुनंदा 2024 के कान्स फेस्टिवल मे भी का चुकी है जहाँ उन्होंने पंजाब के नाम को रोशन किया उन्होंने वहाँ कोई गाउन, शार्ट ड्रेस पहनने के बजाये वाइट कलर की अनारकली फ्रॉक सूट पहना था इनके इस लुक को काफ़ी ज़ादा पसंद किया गया।
काफ़ी समय तक मेल को एक्टर के साथ नहीं किया काम
सुनंदा शर्मा ने काफी सालों तक किसी भी मेल को सिंगर के साथ काम नहीं किया है, उन्होंने लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनके शुरू-शुरू में गाने चल गए थे तब उनसे पूछा गया, कि वह अब किस मेल पार्टनर के साथ एल्बम बनाएंगी सुनंदा ने कहा क्या ऐसा करना जरूरी है

PIC CREDIT INSTAGARM
तब उनसे कहा गया कि कोई भी फीमेल सिंगर मेल सिंगर की सपोर्ट के बिना आगे नहीं जा सकती यह बात उनको काफी बुरी लगी और उन्होंने ठान लिया था कि जब तक वह अपने सोलो सॉन्ग से पहचान नहीं बना लेंगी तब तक वह किसी भी मेल पार्टनर के साथ कोई भी म्यूजिक एल्बम नहीं करेंगी और उन्होंने ऐसा ही किया और आज सुनंदा सबके दिलों पर छाई हुई है।
इंस्टाग्राम पर है मिलियन मे फोलोवर
सुनंदा सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती है, उनके फैंस केवल पंजाब मे ही नहीं बल्कि देश विदेश हर तरफ फैले हुए है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8.8 मिलियन फॉलोवर है और वह अब तक 187 पोस्ट कर चुकी है।
एक्टिंग मे भी किस्मत आज़माएंगी
सुनंदा अपने स्कूल में समय से काफी ज्यादा एक्टिव रही है, उन्होंने मिस अमृतसर,पीटीसी मिस मुहाली पंजाबन जैसे ख़िताब जीते है,वह सिंगर के साथ साथ एक अच्छी मॉडल और अभिनेत्री भी है वह कहती है की सिंगिंग के साथ साथ सुनंदा एक्टिंग मे भी किस्मत आजमाना चाहती हैं हालांकि वह ‘सज्जन सिंह रंगरुट’ फ़िल्म मे दिलजीत दोसाँझ और योगराज सिंह के साथ अपने अभिनय की झलक दिखा चुकी है जिसे दर्शकों से सराहना मिली थी।
READ MORE
Bhairathi Ranagal Hindi Dubbed:साऊथ की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म जानिये कहा हिंदी डबिंग में देखे