एनबीसी और ‘पीकॉक’ लेकर आए हैं अपनी एक नई अमेरिकन ड्रामा वेब सीरीज “सुटस एलए” (Suits LA) जिसका पहला एपिसोड आज 24 फरवरी 2025 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म “जिओहॉटस्टार” पर अन्य भाषाओं के साथ साथ ‘हिंदी’ में भी रिलीज किया गया है।
सीरीज में हमें टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे, जिसके हर एक नए एपिसोड को आने वाले नए हफ्ते में देखा जा सकेगा। फिलहाल इसका पहला एपिसोड ‘ओटीटी’ पर स्ट्रीम किया जा सकता है। शो के मुख्य किरदार में ‘स्टीफन ऐमेल’ नजर आते हैं जो कि इससे पहले टीवी शो ‘द फ्लैश’ और ‘एयरो’ में काम कर चुके हैं।
बात करें सीरीज के डायरेक्टर की तो इसे ‘आरोन कोर्श’ ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने इससे पहले ‘सूट्स’ शो का भी निर्देशन किया था।इसकी कहानी मुख्य रूप से वकीलों की दुनिया पर आधारित है, आईए जानते हैं इसके पहले एपिसोड की कहानी संक्षिप्त में और करते हैं इसका रिव्यू।
कहानी:
सूट्स एलए (Suits LA)की कहानी मुख्य रूप से एक अमेरिकी लॉ फर्म पर आधारित है, ‘लॉफर्म’ अर्थात वह कंपनी जिसमें बहुत सारे ‘वकील’ एक ही कंपनी में शामिल होते हैं और कंपनी के क्लाइंट्स के साथ मिलकर काम करते हैं।
और जल्द ही लॉ फर्म का मर्जर एक दूसरी बड़ी फर्म के साथ होने जा रहा है। जिससे कंपनी के सभी लोग काफी चिंतित हैं ,पर इन सभी लोगों में सबसे ज्यादा इस कंपनी का सीईओ ‘टेडी’ परेशान है। क्योंकि वह बिल्कुल भी नहीं चाहता कि उसकी लॉ फर्म का किसी अन्य के साथ जुड़ाव (पार्टनरशिप) हो।
वैसे तो कंपनी में टेडी के बहुत सारे दोस्त हैं, पर उसकी सेक्रेटरी (एरिका रॉलिन) और उसका बिजनेस पार्टनर (स्टुअर्ट) टेडी के सबसे ज्यादा करीबी है।
पर कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब स्टुअर्ट उस मर्जर करने वाली कंपनी से मिल जाता है और अपने दोस्त टेडी को धोखा दे देता है।
जिसके चलते जल्द ही अब टेडी की कंपनी पर दूसरी कंपनी के लोग कब्जा कर लेंगे। अब कैसे टेडी अपनी इस लॉ फर्म को खुद से छीनने से बचा पाएगा या नहीं इसी गुत्थी पर इस शो की कहानी उलझी हुई दिखाई देती है, जिसे सुलझाने के लिए देखनी होगी यह वेब सीरीज।
टेक्निकल एस्पेक्ट:
क्योंकि इस शो को बनाने में एनबीसी का हाथ है जिसके कारण इस शो की प्रोडक्शन क्वालिटी एकदम टॉप क्वालिटी की दिखाई देती है। जिसमें ऑफिस का माहौल हो या फिर आउटसाइड के दृश्य, हर एक एस्पेक्ट में इसके कैमरा एंगल्स और विजुअल्स काफी प्रभावित करते हैं।
जिसके लिए इस शो के सिनेमैटोग्राफर ‘जोसेफ ई.गैलाघर’ और ‘ग्रेगरी मिडलटन’ की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है।
निगेटिव पॉइंट्स:
वेब सीरीज सूट्स एलए की स्टोरी राइटिंग ‘आरोन कोर्श’ ने की है जिसमें बहुत सारी कमियां दिखाई देती हैं। जिसमें से सबसे बड़ी कमी कैरेक्टर्स को इन डेप्थ इंट्रोड्यूस ना करना शामिल है। “जिस तरह से पहले एपिसोड की शुरुआत की गई है इसे देखते वक्त शुरुआत के 10 मिनट में कन्फ्यूज हो गया था,की कहानी में आखिर ये चल क्या रहा है”।
पॉजिटिव एस्पेक्ट:
सीरीज की सबसे अच्छी बात इसकी कास्टिंग है जिसे ‘बोनी ज़ेन’ ने किया है। जिनके कारण हर एक किरदार मानो रियल फील होता है। कहानी में जिस तरह से रिच (अमीर) लाइफ़स्टाइल को दिखाया गया वह भी काफी खूबसूरत है। और अगर आप एक मिडिल क्लास इंसान है तब आप इसके कई सारे सीन से काफी प्रभावित होंगे।
“जिस तरह से पहला एपिसोड के अंत में टेडी अपने बेटे ‘एडी’ के करीब आ जाता है,वह काफी इमोशनली सीन है। क्योंकि इससे पहले हमेशा एडी अपने पिता के साथ के लिए तरसता था,,
निष्कर्ष:
अगर आप रिच लाइफ़स्टाइल पर बनी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं और अमीर लोगों की जिंदगी को और भी ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहते हैं। तब वेब सीरीज सूट एलए आपको एंटरटेन करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होगी।
READ MORE


