VidaaMuyarchi Hindi Dubbed Confirmed OTT Release Date:मगिज़ थिरुमेनी के निर्देशन में बनी विदामुयार्ची जिसके मुख्य कलाकार में हमें अजित कुमार ,अर्जुन सरजा,त्रिशा कृष्णन देखने को मिले थे।विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल न दिखा सकी थी लोगो को फिल्म से जितनी उम्मीद थी यह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी न उतर सकी।
विदामुयार्ची (VidaaMuyarchi) को अभी तो तमिल दर्शको का सहयोग नहीं मिला पर हां यह कहा जा सकता है जब यह ओटीटी पर उपलब्ध करवाई जाएगी तब यह एक कल्ट क्लासिकफिल्म बनेगी।
अगर विदामुयार्ची फिल्म की कहानी को लेकर बॉलीवुड में शाहरुख खान या सलमान खान के साथ फिल्म बनाई जाती ,तो यह कहना गलत नहीं होगा के यह पहले दिन पर ही दो से तीन सौ करोड़ का कलेक्शन करती।
यह कहानी है जोनाथन मोस्टो द्वारा बनाई गयी फिल्म ब्रेकडाउन पर आधारित अगर आपने ब्रेकडाउन देखि होगी तब आप को इस बात का अंदाज़ा होगा के फिल्म के कंटेंट में कितना दम है।
विदामुयार्ची अनुष्का शर्मा की एन एच 10 की याद दिलाती है विदामुयार्ची में एक पति भारत से सैकड़ो मील दूर बिया बान रेगिस्तान में अपनी पत्नी को ढूंढ रहा है।
From the big screen to your screens! 🤩 VIDAAMUYARCHI arrives on Netflix this March 3rd. 🗓️ Get ready to witness the power of perseverance! 🔥
— Lyca Productions (@LycaProductions) February 24, 2025
VIDAAMUYARCHI TRIUMPHS 📽️✨#Vidaamuyarchi #Pattudala #EffortsNeverFail#AjithKumar #MagizhThirumeni @LycaProductions #Subaskaran… pic.twitter.com/8gm3Mk6TeA
विदामुयार्ची (VidaaMuyarchi) कन्फर्म ओटीटी रिलीज़
विदामुयार्ची को तीन मार्च से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा नेटफ्लिक्स की सबसे अच्छी बात इस बार ये लगी के वो इसे तमिल तेलगू कन्नड़ मलयालम के साथ-साथ तीन मार्च को ही हिंदी में भी रिलीज़ करने जा रहा है।
जिन हिंदी दर्शको विदामुयार्ची का इंतज़ार था और जिन्हे ऐसा लग रहा था के इसे हिंदी डबिंग में रिलीज़ नहीं किया जाना है अभी उन्हें यह फिल्म 3 मार्च से देखने को मिल जाएगी।
विदामुयार्ची रिव्यु
IMDB 7.5