पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्शन पंजाबी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म सुचा सूरमा फिल्म की मेन लीड में हमें बब्बू मान दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को 20 सितंबर 2024 से सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था। 8 करोड़ के बजट में बनी सुचा सूरमा ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर ली है।
इसके कलेक्शन को देख कर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये एक सुपरहिट फिल्म साबित होगी।इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है। इसको IMDb रेटिंग मिली है 6.4 की। भारत की बहुत सी लोकेशन पर इस फिल्म को सिनेमा घरों में नहीं रिलीज़ किया गया । यही वजह है कि लोग इसके OTT रिलीज़ की डेट जानना चाहते हैं।
ये फिल्म सिनेमा घरों से उतरने के बाद आपको केबल वन के OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। कब ये फिल्म आपको केबल वन पर देखने को मिलने वाली है इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योंकि सुचा सूरमा को OTT पर 22 नवंबर 2024 को रिलीज़ किया गया था अभी मिली जानकारी के अनुसार इसे 22 नवंबर 2024 को केबल वन OTT पर रिलीज़ किया गया था।
अभी आप ये फिल्म सिर्फ सिनेमा घरों में ही देख सकते हैं।
कैसी है सोचा सूरमा पंजाबी फिल्म
फिल्मों से हमें वो देखने को मिल जाता है जिसके बारे में हमने सिर्फ कहानियों में सुना होता है। जैसे पंजाब के पुराने किस्से कहानियां। जिनको हमने सिर्फ सुन रखा था। अब उन किस्सों को हम इस फिल्म के जरिए देख भी सकते हैं। बहुत सी फिल्में कुछ सीखा कर जाती हैं कुछ फिल्में हमें इंटरटेन करने के लिए बनाई जाती हैं। ये फिल्म हमें पुराने किस्से सुनाती है।
ये एक फुल पंजाबी फिल्म है और ये अपनी काबिलियत के बल पर पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को पलटने की क्षमता रखती है। फिल्म के लीड एक्टर बब्बू मान की परफॉर्मेंस काबिले तारीफ है। जैसे-जैसे लोगों को इस फिल्म के बारे में पता लगेगा इस फिल्म के नेक्स्ट लेवल पर जाने की उतनी ही संभावनाएं बनेंगी।
अमितोज मान ने जिस तरह से बब्बू मान को फिल्म में प्रेजेंट किया है उसे देख कर ऐसा लगता है कि बब्बू मान के अलावा इस कैरेक्टर के लिए कोई और बना ही नहीं है। फिल्म की म्यूजिक अच्छी है। फिल्म में कहीं पर भी ऐसा नहीं लगता है।
कि बिना मतलब के गाने को डाला गया है। फिल्म में सौ साल पुरानी कहानी को दिखाया गया है। निर्देशक अमितोज ने फिल्म की कलर ग्रेडिंग बहुत अच्छे से की है जो हमें पूरी तरह से पुराने टाइम की फील कराती है।
ये फिल्म आजकल के बच्चों को शायद उतनी प्रभावित न कर सके पर हां अगर आपको सौ साल पीछे के टाइम के बारे में जानना है जो आपने सिर्फ किस्से कहानियों में ही सुना है तब आप इस फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म दो घंटे 16 मिनट में आपको पूरी तरह से बांध कर रखती है।
ये फिल्म फुल ऑन पैसा वसूल है।
READ MORE