बब्बू मान की एक्शन बायोग्राफिकल ड्रामा जो सौ साल पुराने पंजाब के किस्सों पर आधारित है।

sucha soorma box office collection OTT AND REVIEW

sucha soorma box office collection OTT AND REVIEW:पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्शन पंजाबी बयोग्राफिकल ड्रामा फिल्म सोचा सूरमा फिल्म की मेन लीड में हमें बब्बू मान दिखायी दे रहे है। इस फिल्म को 20 सितम्बर से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था। 8 करोड़ के बजट में बनी सोचा सूरमा ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 6 से 7 करोड़ की वर्ड वाइड कलेक्शंन कर ली है।

इसके कलेक्शन को देख कर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है के आने वाले दिनों में ये एक हिट फिल्म साबित होगी।इस फिल्म को दर्शको की तरफ से बहुत ज़ादा प्यार मिल रहा है। इसको imdb रेटिंग मिली है 8.5 की। भारत की बहुत सी लोकेशन पर इस फिल्म को सिनेमा घरो में नहीं रिलीज़ किया गया । यही वजह है के लोग इसके OTT रिलीज़ की डेट जानना चाहते है।

ये फिल्म सिनेमा घरो से उतरने के बाद आपको केबल वन के OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। कब ये फिल्म आपको केबल वन पर देखने को मिलने वाली है इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्युकी सोचा सूरमा को OTT पर दिसम्बर के महीने में रिलीज़ किया जायेगा अभी मिली जानकारी के अनुसार इसे 15 से 20 दिसम्बर तक केबल वन OTT पर रिलीज़ किया जा सकता है।

अभी आप ये फिल्म सिर्फ सिनेमा घरो में ही देख सकते है।

Sucha Soorma Box Office Collection Ott And Review

PIC CREDIT IMDB

फिल्मो से हमें वो देखने को मिल जाता है जिसके बारे में हमने सिर्फ कहानियो में सुना होता है। जैसे पंजाब के पुराने किस्से कहानियां। जिनको हमने सिर्फ सुन रक्खा था। अब उन किस्सों को हम इस फिल्म के जरिये देख भी सकते है। बहुत सी फिल्मे कुछ सीखा कर जाती है कुछ फिल्मे हमें इंटरटेन करने के लिये बनायीं जाती है। ये फिल्म हमें पुराने किस्से सुनाती है।

ये एक फुल पंजाबी फिल्म है और ये अपनी क़ाबलियत के बल पर पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को पलटने की छमता रखती है। फिल्म के लीड एक्टर बब्बू मान की परफॉर्मेंस क़ाबिले तारीफ है। जैसे-जैसे लोगो को इस फिल्म के बारे में पता लगेगा इस फिल्म के नेक्स्ट लेवल पर जाने की उतनी ही सम्भावनाये बनेगी।

अमितोज मान ने जिस तरह से बब्बू मान को फिल्म में प्रजेंट किया है उसे देख कर ऐसा लगता है के बब्बू मान के इलावा इस करेक्टर के लिए कोई और बना ही नहीं है। फिल्म की म्यूज़िक अच्छा है। फिल्म में कही पर भी ऐसा नहीं लगता है।

Sucha Soorma Box Office Collection Ott And Review

PIC CREDIT IMDB

के बिना मतलब के गाने को डाला किया गया है। फिल्म में सौ साल पुरानी कहानी को दिखाया गया है। निर्देशक अमितोज ने फिल्म की कलर ग्रेडिंट बहुत अच्छे से की है जो हमें पूरी तरह से पुराने टाइम की फील कराती है।

ये फिल्म आजकल के बच्चो को शायद उतनी प्रभावित न कर सके पर हां अगर आप को सौ साल पीछे के टाइम के बारे में जानना है जो आपने सिर्फ किस्से कहानियो में ही सुना है तब आप इस फिल्म को देख सकते है। फिल्म दो घंटे आठ मिनट में आपको पूरी तरह से बांध कर रखती है।

ये फिल्म फुल आन पैसा वसूल है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts