Stree2 veda and khel khel me film advance booking update:15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन देश के आजाद होने का उत्सव तो मनाया जाएगा ही साथ ही 15 अगस्त को सिनेमाघरों में भी हंगामा मचने वाला है, जी हां दरअसल इस साल 2024 में 15 अगस्त को तीन बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है “वेदा”, “स्त्री”, और “खेल खेल में” “वेदा” में एक्शन ले कर आ रहे हैं
जॉन अब्राहम, “खेल खेल में” कॉमेडी लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार और “स्त्री” में राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर ला रही है कॉमेडी के साथ ढेर सारा हॉरर तो ये तीनों ही फिल्में टक्कर लिए हुए हैं।अब देखना ये है कि किसका परला भारी होने वाला है।फिल्हाल आज बात करेंगे हम तीन फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
स्त्री 2- “स्त्री 2” की बात करें तो 2018 में आई “स्त्री” फिल्म का सीक्वल है फिल्म में एक बार फिर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दिखने वाले हैं दोस्तो स्त्री फिल्म सुपरहिट रही थी और इस फिल्म ने थिएटर्स में धूम मचा दी थी। वहीं स्त्री 2 से दर्शकों को बहुत उम्मीद है और स्त्री 2 देखने के लिए दर्शक बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।बात करे स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग तो “स्त्री 2” सिनेमाघरो में आने से पहले ही धमाल मचा रही है।
“स्त्री 2” ने अब तक सिर्फ फिल्म रिलीज के पहले दिन यानि 15 अगस्त को 2,35,00000 की एडवांस बुकिंग कर ली है और बात करे टिकट की तो लगभाग 70,000 टिकट बिक चुके हैं,और 4346 शो है ।जिसे देख कर तो लगता है वेदा और खेल खेल में को पीछे छोड़ कर स्त्री 2 काफी आगे निकलने वाली है।
वेदा- बात करे फिल्म वेदा की तो वेदा फिल्म में जॉन अब्राहम अपने डैशिंग लुक के साथ एक्शन दिखाने आ रहे हैं,फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी हैं।वेदा फिल्म की खबरें काफी समय से चल रही थीं और जॉन अब्राहम के प्रशंसक इसका इंतजार कर रहे थे जो अब 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है
बात करें अब तक की एडवांस बुकिंग की एडवांस बुकिंग देख कर काफी निराशा हाथ लगी है वेदा की अभी तक केवल 3300 टिकट बिकी है और बात करें एडवांस बुकिंग की तो अब तक 15 अगस्त की एडवांस बुकिंग 11-12 लाख की हुई है,4000 टिकट बिक गए ,बात करे शोज़ की तो लगभग 1600 शोज़ खोल दिए गए हैं।
खेल खेल में – अक्षय कुमार की फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है।हिट और फ्लॉप फिल्मों से संघर्ष करते हुए अक्षय कुमार एक और फिल्म “खेल खेल में” ले कर आ रहे हैं जिससे प्रशंसकों को काफी उम्मीदें हैं तो आपको बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग खुले यहीं कुछ 7-8 घंटे हुए हैं,और अभी फिल्म ने 2.05 लाख की बुकिंग की है ,609 टिकटें बिक गईं और 580 शो इसके पास है।पर इस फिल्म की हाइप से लग रहा है फिल्म अच्छी एडवांस बुकिंग करने वाली है।
दोस्तों तीनो ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है एक तरफ “स्त्री 2” है जिसकी हाइप बहुत ज्यादा है दर्शक बेसबरी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ “खेल खेल में” फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है और इस फिल्म को देखने के लिए भी दर्शक उत्साहित नजर आ रहे हैं।अब वही बात करे “वेदा” की तो “स्त्री2” और फिल्म “खेल खेल में” के आगे “वेदा” थोड़ी फिकी पड़ सकती है।अब देखना ये है ये तीनो फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में क्या करने वाली है।