Strange darling review in hindi:वीडियो ऑन डिमांड पर एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘स्ट्रेंज डार्लिंग’ है,जिसकी लेंथ 1 घंटा 39 मिनट की है। मूवी का जॉनर हॉरर मिस्ट्री और थ्रिलर है।
इसका डायरेक्शन ‘जे.टी मोल्नर’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले ‘रेड रूम’ जैसी शॉर्ट थ्रिलर मूवी की कहानी लिखी थी। इस फिल्म की कहानी अमेरिका में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे साल 2018- 2020 के बीच एक साइको किलर ने बहुत से मासूम लोगो को मौत के घाट उतारा था ।
कहानी-
फिल्म की स्टोरी एक साइको किलर पर बेस्ड है जोकि अमेरिका के सफर पर निकला है और रास्ते में आने वाले हर स्टेट जैसे डेनवर, कोलारेडो के लोगो का मर्डर करता हुआ आगे बढ़ता है जिसका किरदार ‘काइल गैलनर’ ने निभाया है। जहां पर रास्ते में उसे एक अननोन लड़की ‘विला फिट्ज़गेराल्ड’ मिलती है।
जिसका नाम फिल्म में नही बताया गया है,वह साइको किलर डेविल उस लेडी को मारने की कोशिश करता है जिससे बचते हुए वह जंगल में भाग जाती है। जहां पर उस लेडी को एक घर दिखाई देता है वह इस घर में हेल्प लेने के लिए अंदर जाती है। फिल्म की कहानी हमे पास्ट और प्रेजेंट में देखने को मिलती है जिसमे कई सारी कड़ियां है जिन्हे आगे पीछे कर के दिखाया जाता है जिससे कहानी और भी ज्यादा रोमांचक बन जाती है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
जहां एक तरफ फिल्म में इस लेडी और डेविल किलर एक कपल के रूप में नज़र आते है वही अगले ही सीन में डेविल इस लड़की के खून का प्यासा दिखाई देता है, मूवी के हर बदलते सीन मे आपको एक नया रोमांच और सस्पेंस देखने को मिलता है जो दर्शकों के दिमाग को जकड़ कर रख देगा। कैसे यह लेडी इस डेविल किलर से खुद को बचा पाती है यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह मूवी ।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
इसकी सिनेमेटोग्राफी अच्छी है और जंगल के सीन काफी ब्राइट और वाइब्रेंट देखने को मिलते है। इसमें दिखाए गए कैमरा एंगल्स काफी अच्छे हैं जिनसे यह मूवी और भी थ्रिलिंग और मिस्टीरियस बन जाती है।
खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसका प्लॉट है जोकि काफी सुस्त है। फिल्म को हिंदी भाषा में डब नही किया गया है जोकि इसके लिए एक बड़ा डिसएडवांटेज है। फिलहाल यह फिल्म थियेटरिंग रिलीज के बाद सिर्फ वी.ओ.डी पर ही उपलब्ध है जिसके कारण यह ज्यादा दर्शकों तक नही पहुंच सकी है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको साइको किलर फिल्में देखना पसंद है जिसमें भर भर के ब्रूटल सीन्स और मार काट हो तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है जिसमें आपको हेलोवीन फिल्म के जैसा मिस्टीरियस मर्डर सीक्वेंस देखने को मिलेगा।
मेकर्स ने इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा खतरनाक बनाने की कोशिश की है जिसमें वह कुछ हद तक कामयाब भी हुए हैं हालांकि कई मौकों पर आप इसे देखते वक्त बोरियत भी फील कर सकते हैं। फिल्म में बहुत सारे एडल्ट सीन है जिस कारण से आप इसे अपनी फैमिली के साथ ना ही देखे तो बेहतर है।
ये भी पढिये