Aftab Shivdasani Birthday 2025: बाल कलाकार से की एक्टिंग की शुरुआत जाने किस आगामी फिल्म में दिखेंगे आफताब

by Anam
Aftab Shivdasani Birthday From Child Artist to Bollywood's Enduring Star

बॉलीवुड में कई अभिनेता आए और चले गए पर कुछ ऐसे अभिनेता भी है जो कम ही सही पर फिल्मों में डटे हुए है उन्हीं में से एक है अभिनेता आफताब शिवदसानी जिन्होंने भले ही बॉलीवुड में बहुत ज्यादा सफलता हासिल न की हो पर उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया चाहे वह कॉमेडी रोल हो या गंभीर किरदार। 25 जून 2025 को आफताब अपना 47व जन्मदिन मनाने जा रहे हैं।एक्टर अभी भी फिल्मों में सक्रिय है और बहुत जल्द वह पर्दे पर नजर आएंगे।

बाल कलाकार से की करियर की शुरुआत:

आफताब का जन्म 25 जून 1978 में हुआ था।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज़ 9 साल की उम्र में विज्ञापनों से की थी।हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जब 14 महीने के थे तब बेबी एड में भी दिखाई दिए थे।उन्होंने सिबाका और कोकाकोला जैसे ब्रांड के विज्ञापन किए है।

Aftab Shivdasani Birthday From Child Artist To Bollywood'S Enduring Star

इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया जिसमें मिस्टर इंडिया,शहंशाह जैसी फिल्में शामिल है। इसके अलावा वह साल 1999 में उर्मिला मातोंडकर के साथ मस्त फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए। उन्होंने मस्ती,हंगामा,क्या कुल है हम और ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

जल्द दिखेंगे पर्दे पर:

आफताब शिवदसानी के फैंस आज भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते है।अभिनेता 2020 में वेब सीरीज पॉयजन 2 में नजर आए थे इसके अलावा वह 2021 में किच्छा सुदीप के साथ कोटिगोबबा में भी नजर आए।बात करें उनके आगामी प्रोजेक्ट की तो रिपोर्ट के मुताबिक आफताब अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल में भी नजर आने वाले हैं साथ ही वह उर्वशी रौतेला के साथ एक हॉरर म्यूजिकल फिल्म कुसूर 2 में भी काम करेंगे।

3 हफ्तों में किया पत्नी को प्रपोज:

बताया जाता है की आफताब शिवदसानी की लव स्टोरी बहुत ही इंटरेस्टिंग थी उन्होंने साल 2012 के करीब अपनी पत्नी निन दोसांझ को एक बुक स्टोर पर देखा था और देखते ही उन्हें दिल दे बैठे थे। दोनों में बातचीत शुरू हुई और उन्होंने महज़ तीन हफ्तों में ही निन को प्रपोज कर दिया। निन ने भी हामी भर दी और दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Family Man Season 3: पोस्टर रिलीज़, नॉर्थ-ईस्ट की थ्रिलिंग कहानी, जयदीप अहलावत बनेंगे विलेन”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post