कब होगा रिलीज स्क्विड गेम सीजन 3 और क्या नया देखने को मिलेगा इस बार

Squid Game Season 3 Release Date

Squid Game Season 3 Release Date:स्क्विड गेम के रिलीज होते ही दर्शको के द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। अब लोगों में यह जानने की आवश्यकता काफी ज्यादा है कि इसका सीजन 3 कब रिलीज होगा तो आईए जानते हैं किस साल के किस महीने तक इसका सीजन 3 हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा।

सीजन 2 की एंडिंग में स्क्विड गेम का मेंन लीड खिलाड़ी 456 हारता हुआ दिखाई देता है पूरी मेहनत के बाद भी वह इस गेम को जीत नहीं पाया और इसके बहुत सारे फ्रेंड को मरते हुए भी दिखाया गया। फिर भी बहुत सारे कैरेक्टर ऐसे हैं जो सीजन 2 में अभी जिंदा थे और इन सभी कैरेक्टर को हम सीजन 3 में भी देखेंगे।

डिटेक्टिव अब इस आईलैंड पर पहुंच चुका है भले ही प्लेयर 456 को पकड़ लिया गया है,पर यह डिटेक्टिव आकर अपने प्लेयर को बचा लेगा स्क्विड गेम खिलाने वालों और डिटेक्टिव की आर्मी के बीच यहां पर हमें आर पार की लड़ाई देखने को मिलेगी। इसके मेकर के द्वारा पहले ही बता दिया गया है की सीजन 3 इन दोनों सीजन से कहीं ज्यादा रोमांचकारी होने वाला है।

बहुत से दर्शक सीजन 2 के क्लाइमेक्स से सेटिस्फाइड नहीं हुए ,पर सीजन ३ का क्लाइमेक्स देख कर वो संतुष्टि ज़रूर मिलने वाली है जो की सीजन २ में नहीं मिली ।

सीजन 3 रिलीजिंग टाइम

स्क्विड गेम के सीजन 2 को 11 एपिसोड में बनाना था, पर मेकर के द्वारा इसे दो भागों में विभाजित कर दिया गया। जिससे एक बात तो क्लियर है की सीजन 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है अगर शो को बिना किसी चेंज के साथ स्ट्रीम करना है तो इसे हम 2025 के जून या जुलाई में नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।

सोशल मीडिया के माध्यम से यह पता लग रहा है की सीजन 2 को सीजन वन की तरह हंड्रेड परसेंट पॉजिटिव रिस्पांस तो नहीं मिला है इसलिए सीजन 3 में कुछ बदलाव किया जा सकता है। अगर सीजन 3 को थोड़े बहुत बदलाव के साथ इसके कुछ सीन को, रीशूट किया जाता है तो यह शो आपको 2026 की शुरुआत में देखने को मिल सकता है लेकिन अगर इसे बिना बदलाव के रिलीज किया जाना है तो या आपको 2025 में ही देखने को मिलेगा।

READ MORE

ठरकी लोगो के लिए प्राइम विडिओ की यह फिल्म परिवार के साथ न देखे

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment