क्या “बोट कैप्टन” है स्क्विड गेम का असली मास्टरमाइंड ?

squid game season 2 BOT captain mystery

squid game season 2 BOT captain mystery:स्क्विड गेम के सीजन 2 के रिलीज के बाद दर्शकों में जो सबसे ज्यादा सवाल उथल-पुथल कर रहा है वह यह है कि आखिर यह बोट कैप्टन कौन है। यह फ्रंटमैन का आदमी है या कोई और। अपने इस आर्टिकल में हम इन सभी सवालों के जवाबों को हासिल करने की कोशिश करेंगे।

सीजन 2 में दिखाया गया है की जून हो को कैप्टन के द्वारा बचाया गया है। ‘कैप्टन पार्क’ को समुद्र के आसपास के द्वीपों की अच्छे से जानकारी है,यही कारण है कि ‘जून हो’ इस रहस्मयी द्वीप को ढूंढने में कैप्टन पार्क की मदद ले रहा है। जहां पर स्क्विड गेम खेला जा रहा है और इसी द्वीप पर फ्रंटमैन की पूरी आर्मी रहती है।

squid game season 2 BOT captain mystery

PIC CREDIT X

क्या कैप्टन पार्क है फ्रंटमैन का आदमी

शो में यह भी दिखाया गया है कि जून हो और कैप्टन पार्क पिछले 2 साल से इस रहस्य में द्वीप को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हासिल होती है।

कैप्टन पार्क इस बात का दावा करता है कि वह बहुत टाइम से इस समुद्री एरिया में बोट चला रहा है।कैप्टन पार्क ने जून हो को रेस्क्यू किया था जब जून हो को गोली लगी थी। 2 साल से जून हो उस द्वीप को ढूंढ रहा है जहां पर यह खेल खिलाया जाता है। कैप्टन का यह पूरा एरिया देखा होने के बाद भी वह उस द्वीप को नहीं ढूंढ़ पा रहा है।

पर जहा जून हो कैप्टन को मिला था उस द्वीप की लोकेशन वहां से पास ही होगी तो अब क्या कैप्टन पार्क उस द्वीप पर जानबूझकर जून हो को नहीं ले जा रहा है और 2 साल से गोल-गोल घुमा रहा है।

इससे इस बात का शक होता है की कहीं कैप्टन फ्रंटमैन का ही तो आदमी नहीं। हो सकता है जून हो को गोली लगने के बाद फ्रंट मैंन ने कैप्टन को उसे बचाने के लिए भेजा हो। यही वजह है कि कैप्टन जून हो को जान बूझकर इधर-उधर घुमा रहा है और इसे उस द्वीप पर नहीं ले जा रहा।

अगर कैप्टन फ्रंटमैन का ही आदमी है तो उसकी यह ड्यूटी है,के बाहरी लोगों पर नजर रखना ताकि कोई भी उस आईलैंड पर आने की कोशिश करें तब कैप्टन फ्रंटमैन को सूचित कर दे।

जब भी,जून हो उस आयरलैंड को ढूंढने जाता है तब कैप्टन बार-बार एक ही बात को रिपीट करता है कि हमें अब वापस चलना चाहिए कैप्टन पर शक वहां पर जाता है जब वह ड्रोन को खराब करने की कोशिश कर रहा होता है

क्योंकि कैप्टन पहले ही बोल चुका था कि उसे ड्रोन के बारे में कुछ भी नहीं पता अगर कैप्टन को ड्रोन के बारे में कुछ भी नहीं पता तो आधी रात में सबके सो जाने के बाद वह ड्रोन में छेड़छाड़ क्यों कर रहा है। इन सब बातों से शक पैदा होता है कि यह कैप्टन फ्रंट मैन का ही आदमी हो सकता है।

ये भी हो सकता है जो थाईलैंड पर इंसानों के अंग लेने आता है वह यही कैप्टन पार्क हो शायद इसको यह भी डर हो कि अगर उसने इस द्वीप के बारे में किसी को बता दिया तो फ्रंट मैन की आर्मी इसे मार देगी।

अब इन सब के बारे में तो पूरी जानकारी हमें सीजन 3 के आने के बाद ही लगेगी क्या जून हो द्वीप पर पहुंच कर लोगो की जान बचा पाएगा या फिर पिछले सीजन की तरह इस बार भी गु हुन ही अकेला बचेगा और बाकी सभी लोग मारे जाएंगे।

READ MORE

खुशी कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट ने बॉयफ्रंड के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर

Baby John: क्यों नहीं कर पा रही बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर कमाई

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment