Rashmika Mandana:पुष्पा 2 की कामयाबी पड़ी भारी,28 साल की रश्मिका को हुई एक खतरनाक बीमारी

rashmika mandana suffered from this disease

रश्मिका मंदांना जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर पूरा किया और सक्सेस के आला मुकाम हासिल किया । एक बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री के नाम की ।

रश्मिका मंदांना ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्मों से की थी इसके बाद कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया। पुष्पा और पुष्पा 2 के साथ एनिमल जैसी फिल्मों ने इस अभिनेत्री को एक अलग पहचान दिलाई है।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 जिसने कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाए हैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी खुशी की बात है लेकिन यह खुशी रश्मिका के लिए शुभ साबित नहीं हुई है। यह खूबसूरत अभिनेत्री अपनी स्किन से जुड़ी ऐसी बीमारी से जूझ रही है जिसकी वजह से शायद इन्हें अपनी एक्टिंग से भी कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना पड़े।

सिर्फ 28 साल की रश्मिका स्किन प्रॉब्लम से हुईं परेशान –

एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के जलवे बिखेरती हुई रश्मिका मंदांना पुष्पा 2 जैसी सुपरहिट फिल्में दे रही है तो वहीं दूसरी ओर इनकी खूबसूरती ही इनकी दुश्मन बन बैठी है।

एक ऐसी स्किन प्रॉब्लम से जूझ रही है रश्मिका जिसकी वजह से शायद रश्मिका को कुछ दिनों के लिए अपनी एक्टिंग की दुनिया से छुट्टी लेनी होगी क्योंकि जिस स्किन प्रॉब्लम से वह गुज़र रही है उसके लिए उन्हें मेकअप और टच अप वगैरा से दूर रहना पड़ेगा।

रश्मिका मंदांना की खतरनाक बीमारी –

साल 2016 में रश्मिका मंदाना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इनकी पहली फिल्म किरिक पार्टी जो एक कन्नड़ फिल्म थी 1 फरवरी 2016 को रिलीज़ की गई थी तब से अब तक लगभग 9 साल से रश्मिका मंदाना एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है।

एक्टिंग के प्रोफेशन में आने के बाद खूब सारा मेकअप,टच अप, लाइट्स और कई तरह की हार्मफुल रेज़ की वजह से स्किन पूरी तरह से इफेक्टिव हो जाती है जिसका असर रश्मिका के स्किन पर कुछ ज्यादा ही हुआ है और रश्मिका मंदाना सायरोसिस नाम की स्किन प्रॉब्लम से ग्रस्त हो गई है।

क्या रश्मिका की यह प्रॉब्लम उनके करियर पर नेगेटिव असर डालेगा या नहीं ये सब जानने के आगे की अपडेट का इंतेज़ार करना होगा।

4.7/5 - (4 votes)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment