बॉलीवुड में आ रही स्क्विड गेम? अफवाह या सच्चाई।

Squid game Bollywood remake true or fake

26 दिसंबर 2024 के दिन नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम सीजन 2 रिलीज हो चुका है। जिस तरह से इसके पिछले सीजन को लोगों द्वारा प्यार दिया गया था, उसी तरह इस नए सीजन को भी काफी सराहा और पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसका पिछला सीजन अब तक का नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन चुका है।

इसी बीच ज़ूम टीवी और टाइम्स नाउ के इंस्टाग्राम हैंडल्स पर कुछ फोटो शेयर किए गए, जिनमें बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी दिखाई दिए। जिसे देखकर लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ रही है। क्या कोई बॉलीवुड फिल्म भी स्क्विड गेम थीम पर आने वाली है? क्या है खबर की सच्चाई, आइए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।

बॉलीवुड में स्क्विड गेम: अफवाह या सच्चाई

बीते शुक्रवार कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने बहुत सारी फोटोज़ शेयर कीं, जिनमें बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी नज़र आए, जैसे अमिताभ बच्चन ‘फ्रंट मैन’ के किरदार में दिखाई दिए, साथ ही दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट भी स्क्विड गेम की पोशाक में दिखे।

जिन्हें देखकर लोग यह कयास लगाने लगे कि शायद जल्दी ही उन्हें इस शो के कॉन्सेप्ट पर बनी बॉलीवुड फिल्म देखने को मिलने वाली है। हालांकि, फिल्मी ड्रिप आपको बताना चाहता है कि यह खबर पूरी तरह से अफवाह और फर्जी है।

साथ ही, दिखाए गए बॉलीवुड कलाकारों के सभी फोटोज़ एआई तकनीक से बनाए गए थे, जिनमें सिर्फ यह दर्शाने की कोशिश की गई कि अगर इस तरह से बॉलीवुड में भी कोई फिल्म बनाई जाए, तब उसके लिए उपयुक्त कलाकार कौन-कौन से हो सकते हैं।

बॉलीवुड रीमेक की संभावनाएं

जिस तरह से बॉलीवुड में साउथ फिल्मों को कॉपी करने का चलन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, उसे देखते हुए यह संभावित है कि जल्द ही आने वाले समय में स्क्विड गेम थीम पर बनी फिल्म भी हमें देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि फिल्म में इसी प्रकार के बड़े-बड़े बॉलीवुड कलाकारों को लिया जाएगा या नहीं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

द मम्मी की वापसी क्या आप तैयार हो एंट्री लेने के लिए?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment