South cinema big update:बॉलीवुड के साथ साथ अब दर्शकों मे साउथ सिनेमा को लेकर काफ़ी ज़ादा क्रेज़ बढ़ता जा रहा है चाहे वो सस्पेंस थ्रीलर हो या कोई एक्शन मूवी इसी के चलते साउथ सिनेमा को लेकर कुछ खबरे सामने आ रहीं है जिसके बारे मे हम चर्चा करेंगे
हिंदी दर्शकों के लिए खुशखबरी:
तमिल सिनेमा की फ़िल्म ड्रैगन 21 फरवरी 2025 को सिनेमा घरों मे आई थीं इस फ़िल्म मो दर्शकों से खूब प्यार मिला इस फ़िल्म ने 100 करोड़ क्लब मे जगह बनाई और अब हिंदी दर्शकों को होली का तोहफा मिलने वाला है जी हाँ यह फ़िल्म होली के मौके पर 14 मार्च को हिंदी मे रिलीज़ की जाएगी।
इस फ़िल्म मे मुख्य भूमिका मे प्रदीप रंगनाथन,अनुपमा परमेश्वरण,कयादु लोहार जैसी सितारे शामिल है।
फ़िल्म की कहानी है रागवन नाम के 12वीं के छात्र की जो एक लड़की से प्यार करता है पर उसे इसलिए ठुकरा दिया जाता है क्यूंकि वह एक अच्छा,शरीफ और पढ़ाई करने वाला लड़का है इसके बाद वह रागवन से ड्रैगन बन जाता है।
रजनीकांत की जेलर 2 की शूटिंग हुई शुरू:
रजनीकांत साउथ सिनेमा का जाना मना नाम है उनकी फिल्मो को लेकर आज भी दर्शकों मे क्रेज़ दिखाई देता है और हाल ही मे वह अपनी आगामी फ़िल्म ‘जेलर 2’ को लेकर चर्चा मे है। र
जनीकांत की फ़िल्म जेलर 10 अगस्त 2023 मे आई थीं और अब एक बार फिर से रजनीकांत फ़िल्म का पार्ट 2 लेकर आ रहे है हाल ही मे इस फ़िल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है कि जेलर 2 की शूटिंग 10 मार्च से स्टार्ट हो रही है इस बार फिल्म में पुरानी कलाकार ही देखने को मिलेंगे या कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
नयनतारा दिखेगी रौद्र रूप मे:
साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री नयनतारा जहां एक तरफ अपनी आगामी फिल्म टेस्ट को लेकर चर्चाओं मे है वहीं उनकी दूसरी आगामी फिल्म का भी आगाज हो गया है
इस फिल्म का नाम है ‘रक्काइ’ जिसका निर्देशन डेब्युटेंट सेंथिल नल्लास्वामी कार रहे है इस फिल्म में नयनतारा एक बहादुर मां का किरदार निभाने वाली है फ़िल्म के टीज़र ने दर्शकों मे उत्सुकता भर दी है जिसमे अभिनेत्री कई सारे आदमियों के साथ अकेली लड़ती नज़र आ रहीं है।फ़िल्म की रिलीज़ डेट 14 अप्रैल 2025 है।
READ MORE
आमिर खान रणबीर कपूर एक साथ एक फिल्म में ?
Badava Review:क्या यह फिल्म आपके समय के लायक है?