केजीएफ स्टार यश ने दिया अपने जन्मदिन पर फैंस को ज़बरदस्त तोहफा

South Actor yash birthday and toxic movie teaser out

South Actor yash birthday and toxic movie teaser out:केजीएफ स्टार साउथ एक्टर यश का आज 8 जनवरी को जन्मदिन हैं इनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक मे हुआ, यश का रियल नाम नवीन कुमार गौड़ हैं।

आज अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को फ़िल्म टोक्सीक को लेकर कुछ तोहफ़े मे दिया हैं जिसके बारे मे हम बात करेंगे साथ ही इनके जन्मदिन के मौके पर यश से जुडी कुछ खास बाते करेंगे।

घर के दरवाज़े यश के लिए बंद हो गए

यश बचपन से ही फिल्मों की शौकीन थे जब उनसे कोई पूछता था कि वह क्या बनना चाहते हैं तो वह कहते थे मैं एक्टर बनना चाहता हूं जिस पर उनका मजाक भी बनता था।

पर जब वह बड़े हुए तो उन्होंने एक्टिंग में जाने का निर्णय लिया जिस पर उनके माता-पिता काफी ज्यादा नाराज हुए उनका कहना था की पढ़ाई छोड़कर तुम एक्टिंग में जाओगे अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो क्या करोगे पर यश ने ठान लिया था।

कि उन्हें एक्टर ही बना है और वह अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर बंगलौर चले गए जहाँ उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया हालांकि यश के इस कदम से उनके घर वालों ने बोल दिया था कि अब घर के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए हैं।

एक्टर बनने के बाद भी पिता ने चलायी बस

यश को अपना सपना पूरा करने के लिए काफी ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ी और उन्होंने बहुत ज्यादा स्ट्रगल भी किया, अपनी एक्टिंग की शुरुआत यश ने टीवी सीरियल से की जिसमे कुछ सीरियल के बाद इनका एक सीरियल नंदागोकुला को प्रसिद्धि मिली उसके बाद में कहीं टीवी सीरियल में नजर आए और टीवी स्टार बन गए थे।

पर वह इस चीज से खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें फिल्मों में काम करना था। एक्टर बनने के बाद यश ने अपने पिता को मना किया कि वह बस ना चलाएं क्योंकि उनके पिता बस ड्राइवर थे पर उनके पिता काफी ज्यादा खुद्दार और आत्मनिर्भर हैं तो उन्होंने बस चलाना जारी रखा, कड़ी मेहनत के बाद यश को 2007 में जाम्बाडा हुदूगी फ़िल्म मिली और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मो मे काम किया और 2018 में आई केजीएफ से यश को एक नई पहचान मिली और मैं सुपरस्टार बन गए।

केजीएफ के बाद इंतज़ार हैं टोकसिक का

यश ने साल 2018 मे केजीएफ चैप्टर 1 से सिनेमाघरों मे धमाल मचा दिया था यह एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म साबित हुई थी उसके बाद यश का धुआंधार एक्शन और ज़बरदस्त अभिनय साल 2022 मे आयी केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आया।

इसके बाद सिंह की कोई फिल्म नहीं आई क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक पर जमकर मेहनत कर रहे थे और इस फिल्म का इनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

एक्टर ने 6 जनवरी को यह इशारा दिया था कि वह अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को तोहफा देंगे और आज 8 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर यश ने अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया है जिसमें वह एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं, टीज़र को देखने के बाद दर्शकों की इस फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

READ MORE

The Breakthrough Review:जेनियोलॉजी का प्रयोग कर,सुलझाया गया था यूरोप का पहला केस, जानिये

Sushmita Sen:बॉलीवुड चार्मिंग एक्ट्रेस,1 लाख में 1 को होने वाली बीमारी से हुई ग्रसित

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment