यश बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे, जब उनसे कोई पूछता था कि वह क्या बनना चाहते हैं, तो वह कहते थे मैं एक्टर बनना चाहता हूँ, जिस पर उनका मजाक भी बनता था।
पर जब वह बड़े हुए, तो उन्होंने एक्टिंग में जाने का निर्णय लिया, जिस पर उनके माता-पिता काफी ज्यादा नाराज हुए, उनका कहना था कि पढ़ाई छोड़कर तुम एक्टिंग में जाओगे, अगर वहाँ कुछ नहीं हुआ, तो क्या करोगे, पर यश ने ठान लिया था।
कि उन्हें एक्टर ही बनना है, और वह अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर बेंगलुरु चले गए, जहाँ उन्होंने थिएटर जॉइन किया, हालांकि यश के इस कदम से उनके घर वालों ने बोल दिया था कि अब घर के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए हैं।
एक्टर बनने के बाद भी पिता ने चलायी बस
यश को अपना सपना पूरा करने के लिए काफी ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ी, और उन्होंने बहुत ज्यादा स्ट्रगल भी किया, अपनी एक्टिंग की शुरुआत यश ने टीवी सीरियल से की, जिसमें कुछ सीरियल के बाद इनका एक सीरियल नंदगोकुला को प्रसिद्धि मिली, उसके बाद में कई टीवी सीरियल में नजर आए, और टीवी स्टार बन गए थे।
पर वह इस चीज से खुश नहीं थे, क्योंकि उन्हें फिल्मों में काम करना था। एक्टर बनने के बाद यश ने अपने पिता को मना किया कि वह बस न चलाएँ, क्योंकि उनके पिता बस ड्राइवर थे, पर उनके पिता काफी ज्यादा खुद्दार और आत्मनिर्भर हैं, तो उन्होंने बस चलाना जारी रखा, कड़ी मेहनत के बाद यश को 2007 में जंबदा हुदुगी फिल्म मिली, और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, और 2018 में आई केजीएफ से यश को एक नई पहचान मिली, और वह सुपरस्टार बन गए।
केजीएफ के बाद इंतजार है टॉक्सिक का
यश ने साल 2018 में केजीएफ चैप्टर 1 से सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था, यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी, उसके बाद यश का धुआंधार एक्शन और जबरदस्त अभिनय साल 2022 में आयी केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आया।
इसके बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई, क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक पर जमकर मेहनत कर रहे थे, और इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
एक्टर ने 6 जनवरी को यह इशारा दिया था कि वह अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को तोहफा देंगे, और आज 8 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर यश ने अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया है, जिसमें वह एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं, टीजर को देखने के बाद दर्शकों की इस फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में,बचपन का प्यार जिसके बीच आती है बचपन की दोस्ती


