Dhamaal 4 Toxic and Love and War Clash: कई बार ऐसा होता है कि बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई फिल्मों का क्लेश हो जाता है जिसमें कुछ आगे निकलती और कुछ तक दर्शक नहीं पहुंच पाते अब ऐसा ही कुछ साल 2026 में होता नजर आ रहा है।
साल 2026 में आगामी फिल्मों का एक बड़ा क्लेश होता नजर आ रहा है जिसमें अजय देवगन की ‘धमाल 4’,यश की ‘टॉक्सिक’ और रणबीर कपूर आलिया भट्ट की ‘लव एंड वार’ शामिल है।चलिए जानते है क्या है पूरा माजरा।
धमाल 4, टॉक्सिक और लव एंड वार:
हाल ही में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने एक अकाउंट पर ‘धमाल 4’ की रिलीज की घोषणा की जिसमें उन्होंने बताया कि धमाल 4 साल 2026 में ईद के मौके पर आएगी हालांकि उन्होंने रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की इसी के साथ यश की ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग भी चल रही है,

और फिल्म की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 तय की गई है।इस हिसाब से इन दोनों फिल्मों में टक्कर हो सकती है क्योंकि दोनों फिल्में ईद के मौके पर रिलीज करने की योजना है।वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘लव एंड वार’ भी इस लिस्ट में शामिल है।
लव एंड वार पहले 2025 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होना थी अब फिल्म की डेट आगे बढ़ा कर मार्च 2026 की गई है।हालांकि धमाल 4 और लव एंड वार की ऑफिशियल रिलीज डेट तय नहीं हुई है पर इस हिसाब से यह तीनों फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने की संभावना है।
शूटिंग चल रही जोरो पर:
इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बन रही धमाल 4 धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है जो बॉलीवुड के लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है और इसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग पर तेजी से काम चल रहा हैं।

वहीं केजीएफ के बाद यश टॉक्सिक में अपने एक्शन और दमदार लुक से दर्शकों की धड़कनें तेज करने वाले इस फिल्म का बॉलीवुड से लेकर साउथ के दर्शकों को भी बेसब्री से इंतेज़ार है।
वहीं संजय लीला भंसाली की रोमांटिक पीरियड ड्रामा फिल्म लव एंड वार भी काफी चर्चाओं में है फिल्म में रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विकी कौशल नजर आने वाले हैं यह फिल्म भी बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है।
अब देखना यह है कि कौनसी फिल्म दर्शकों के दिल को छूती है और कौनसी रेस में पीछे रहेगी।इन तीनों फिल्मों का जॉनर अलग अलग है तो हो सकता है तीनों फिल्में अपनी अपनी स्पीड से चले।
READ MORE
Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी मनाने जा रही 28वा जन्मदिन,कभी थी सह कलाकार तो अब कमाती है करोड़ों
The Devil Plan 2 Episode 10 TO 12 OTT Release Date,द डेविल्स प्लान 2 एपिसोड 10–12 ओटीटी रिलीज़ डेट