सन ऑफ सरदार के उन 13 कलाकारों की जानकारी दी गई है जो सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित सन ऑफ सरदार का पहला भाग 13 अगस्त 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जहां अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, जूही चावला, सलमान खान (कैमियो में), पुनीत इस्सर, अर्जन बाजवा, मुकुल देव, तनुजा, विंदू दारा सिंह के साथ संजय मिश्रा और मुकेश तिवारी भी नजर आए थे। अब अजय देवगन ने अपनी आने वाली नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की कास्ट की जानकारी को सोशल मीडिया वेबसाइट X के माध्यम से साझा किया है।
सन ऑफ सरदार 2 के 13 कलाकारों की लिस्ट
अजय देवगन की हालिया रिलीज रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन एक बार फिर अपने पुराने अंदाज कॉमेडी के रूप में वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 है जिसे 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सन ऑफ सरदार 2 में कौन-कौन से मुख्य कलाकार होंगे आइए जानते हैं।
फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे और मृणाल ठाकुर मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखाई देंगी। इनके साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, कुब्रा सैत, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, और रोशनी वालिया जैसे कलाकार दिखाई देंगे। हालांकि इस बार फिल्म में संजय दत्त नदारद हैं जिसकी मुख्य वजह यह है कि संजय दत्त को यूके का वीजा नहीं मिल सका।
अजय देवगन यहां दोबारा जस्सी के किरदार में दिखाई देंगे और नीरू बाजवा उनकी पत्नी की भूमिका में होंगी। 25 जुलाई 2025 को ही मैडॉक प्रोडक्शन की परम सुंदरी भी रिलीज होगी जिसमें मुख्य भूमिका में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई देंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेटGood Partner Season 2: क्या एक बार फिर Nam Ji Hyun इस अपकमिंग ड्रामा मे आएंगी नज़र, आइये जानते है
Good Partner Season 2: क्या एक बार फिर Nam Ji Hyun इस अपकमिंग ड्रामा मे आएंगी नज़र, आइये जानते है