बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में सन ऑफ सरदार 2 भी शामिल है फिल्म का धमाकेदार टीजर अब रिलीज हो चुका है।जिसमें अजय देवगन के साथ और भी नए कलाकारों की झलक दिखाई दी है। चलिए डालते हैं एक नजर इस फिल्म के टीज़र पर
धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज:
सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों का इंतजार कुछ हद तक खत्म करते हुए अजय देवगन ने अपनी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें धुआंधार एक्शन के साथ रोमांस और कॉमेडी का तड़का भी नजर आ रहा है।
टीजर की शुरुआत बैकग्राउंड में बज रहे गाने सन ऑफ सरदार से शुरू होती है।जिसमें अजय देवगन की जस्सी के रूप में दमदार एंट्री दिखाई गई है साथ ही मृणाल ठाकुर राबिया के किरदार में खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आई है। टीजर में एक तरफ धुआंधार बंदूके चलाई जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ ढोल ताशे की गूंज फैली हुई है।
एक तरफ कुछ हसीनाएं है तो वहीं एक तरफ कुछ पंजाबी पुत्र एक्शन सीन करते नजर आ रहे।टीजर में फुल ऑन मस्ती,कॉमेडी,रोमांस और एक्शन की झलक दिखाई गई जिससे दर्शक इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है।
नए कलाकारों से सजी फिल्म:

सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है यह फिल्म साल 2012 में आई और अब 13 साल बाद एक बार फिर से अजय देवगन सरदार जस्सी का किरदार निभाते नजर आएंगे।इस बार फिल्म में मुख्य किरदार में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर ने ली है।
कुछ पिछली फिल्म के कलाकार जैसे संजय दत्त,विंदू दारा सिंह और मुकुल देव आदि नजर आयेंगे साथ ही कुछ नए कलाकारों की एंट्री फिल्म को और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना सकती है। इस बार सन ऑफ सरदार 2 में नीरू बाजवा ,अश्विनी कलसेकर और शर्त सक्सेना जैसे नए कलाकार भी शामिल है।
मुकुल देव की आखिरी फिल्म:

पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी अभिनेता मुकुल देव नजर आ रहे हैं हालांकि यह उनकी आखिरी फिल्म है। ‘सन ऑफ सरदार 2 मूवी’ की शूटिंग मुकुल देव ने पूरी करली थी पर टीजर रिलीज के 1 महीने पहले 25 मई 2025 को मुकुल देव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। यह उनके फैंस के लिए उनकी आखिरी फिल्म होगी जो एक बार फिर से उनकी यादों को ताजा कर देगी।
सन ऑफ़ सरदार 2 मूवी रिलीज डेट:
100 से ज्यादा फिल्में करने वाले अजय देवगन एक बार फिर से अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ सन ऑफ सरदार 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से वह एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। सन ऑफ़ सरदार 2 मूवी को 25 जुलाई 2025 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Anil Kapoor: भाई बोनी कपूर के साथ अनिल कपूर ने किया मां निर्मल का अस्थि विसर्जन











