तुम्बाड 2 से लेकर ‘एक जाम शैतान के नाम’ सोहम शाह की आने वाली फिल्मे

soham shah film and upcoming projects

सोहम शाह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। पहले तो बहुत कम लोग सोहम को जानते थे, पर तुम्बाड के आने के बाद सोहम को असली पहचान मिली।

अपनी कम पब्लिसिटी की वजह से तुम्बाड सिनेमाघरों में तो उतना अच्छा प्रदर्शन न कर सकी, पर जब इसे ओटीटी पर रिलीज़ किया गया, यहाँ इसे भर-भर कर दर्शकों के द्वारा प्यार मिला। यही वजह रही कि तुम्बाड को दोबारा रिलीज़ किया गया, तब इसने बॉक्स ऑफिस पर 21.2 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन किया।

सोहम शाह की फिल्मों के बारे में अगर बात की जाए, तो इन्होंने अभी तक 9 फिल्मों में एक्टर के रूप में काम किया है, इसके साथ 3 फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं, जिनमें से एक तुम्बाड भी थी।

सोहम शाह की फिल्मों की लिस्ट

बाबर

आशु त्रिखा के निर्देशन में बनी सोहम शाह की फिल्म बाबर, जो 11 सितंबर 2009 को रिलीज़ हुई, यह सोहम की पहली फिल्म थी। जिसमें इनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और उर्वशी शर्मा भी देखने को मिलते हैं। अभी यह फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। IMDb पर इसे 5.6 की रेटिंग मिली है।

शिप ऑफ थीसिस (Ship of Theseus)

आनंद गांधी के निर्देशन में बनी शिप ऑफ थीसिस, इसे सोहम शाह ने ही प्रोड्यूस किया था। विकिपीडिया के अनुसार, अंग्रेज़ी, हिंदी, अरबी, स्वीडिश में रिलीज़ किया गया था। इसका प्रीमियर 2012 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था। शिप ऑफ थीसिस जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है। IMDb पर इसे 8.0 की रेटिंग मिली है।

गुलाब गैंग

माधुरी दीक्षित, जूही चावला जैसे कलाकारों से सजी सौमिक सेन के निर्देशन में बनी गुलाब गैंग को सोहम शाह ने प्रोड्यूस किया था। 29 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया। गुलाब गैंग को जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है। IMDb रेटिंग की बात करें, तो यहाँ इसे 6.0 की रेटिंग मिली है।

तलवार

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी तलवार फिल्म, जिसे विशाल भारद्वाज ने लिखा है। इरफ़ान खान की इस फिल्म में सोहम शाह एसीपी वेदांत मिश्रा के किरदार में नज़र आए थे। तलवार को जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। IMDb की बात करें, तो यहाँ इसे 8.1 की रेटिंग मिली है।

सिमरन

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी कंगना रनौत की फिल्म में भी हमें सोहम शाह समीर मेहता के किरदार में देखने को मिलते हैं। सिमरन जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। IMDb पर सिमरन को 5.2 की रेटिंग मिली है।

तुम्बाड

12 अक्टूबर 2018 को सोहम की तुम्बाड सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म रिलीज़ के समय पर किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि यह एक अलग तरह की हिस्ट्री क्रिएट करेगी।

बहुत सारे पुरस्कारों के साथ तुम्बाड ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। पिंकविला को दिए अपने एक इंटरव्यू में सोहम ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है कि जल्द ही तुम्बाड 2 की शूटिंग शुरू होगी। तुम्बाड अभी जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है। तुम्बाड को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है।

बार्ड ऑफ ब्लड

निर्देशक रिभु दासगुप्ता और इमरान हाशमी अभिनीत सीरीज़ बार्ड ऑफ ब्लड में सोहम शाह विक्रमजीत के किरदार में नज़र आए थे, जो कि नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। IMDb पर इसे 6.8 की रेटिंग मिली है।

द बिग बुल

अभिषेक बच्चन की द बिग बुल एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी द बिग बुल में सोहम शाह वीरेन शाह के किरदार में देखने को मिलते हैं। द बिग बुल जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। IMDb पर इसे 5.6 की रेटिंग मिली है।

महारानी

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी महारानी में हुमा कुरैशी के साथ सोहम शाह मुख्यमंत्री भीमा भारती के किरदार में दिखाई देते हैं। महारानी सोनीलिव पर उपलब्ध है। IMDb की बात की जाए, तो यहाँ इसे 7.9 की रेटिंग मिली है।

दहाड़

रीमा कागती, ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में एसआई कैलाश पारधी के रूप में सोहम शाह नज़र आते हैं। साथ ही सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, विजय वर्मा जैसे कलाकार मेन लीड में हैं। यह सीरीज़ जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है। IMDb की बात की जाए, तो 7.6 की रेटिंग दी गयी है।

सोहम शाह की आने वाली फिल्में

तुम्बाड 2 के साथ सोहम की आने वाली फिल्मों में एक ‘जाम शैतान के नाम’, योगेश के डायरेक्शन में बनने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2026 से शुरू होगी। योगेश ने मुंज्या, अंधाधुन, मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसी फिल्मों को लिखा है। ‘जाम शैतान के नाम’ को भी योगेश के द्वारा ही लिखा गया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Squad 36 Review: पुलिस और विलन के बीच की जुगलबंदी के लिए देखें ये फिल्म

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment