तुम्बाड 2 से लेकर ‘एक जाम शैतान के नाम’ सोहम शाह की आने वाली फिल्मे

soham shah film and upcoming projects

soham shah film and upcoming projects:सोहम शाह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर के साथ प्रोडूसर भी है। पहले तो बहुत कम लोग सोहम को जानते थे पर तुम्बाड के आने के बाद सोहम को असली पहचान मिली।

अपनी कम पब्लिसिटी की वजह से तुम्बाड सिनेमा में तो उतना अच्छा प्रदर्शन न कर सकी ,पर जब इसे ओटीटी पर रिलीज़ किया गया यहाँ इसे भर-भर कर दर्शको के द्वारा प्यार मिला।यही वजह रही के तुम्बाड को दोबारा से रिलीज़ किया गया तब इसने बॉक्स ऑफिस पर 20 से 25 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन किया।

सोहम शाह की फिल्मो के बारे में अगर बात की जाये तो इन्होने अभी तक 10 फिल्मो में एक्टर के रूप में काम किया है इसके साथ 3 फिल्मे प्रोडूस भी की है जिनमे से एक तुम्बाड भी थी।

सोहम शाह की फिल्मो की लिस्ट

बाबर

आशु त्रिखा के निर्देशन में बनी सोहम शाह की फिल्म बाबर जो 11 सितम्बर 2009 को रिलीज़ हुई , यह पहली सोहम की फिल्म थी। जिसमे इनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और उर्वशी शर्मा भी देखने को मिलते है। अभी यह फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है।आईएमडीबी पर इसे 5.6 की रेटिंग मिली है।

शिप ऑफ़ थीसिस (Ship of Theseus)

आनंद गांधी के निर्देशन में बनी शिप आफ थीसिस,इसे सोहम शाह ने ही प्रोडूस किया था। विकिपीडिया के अनुसार अंग्रेज़ी,हिन्दी,अरबी,स्वीडिश में रिलीज़ किया गया था। जिसका प्रीमियर 2012 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था। शिप आफ थीसिस प्राइम विडिओ पर उपलब्ध है।आईएमडीबी पर इसे 8.0 की रेटिंग मिली है।

गुलाब गैंग

माधुरी दीक्षित,जूही चावला जैसे कलाकारों से सजी सौमिक सेन के निर्देशन में बनी गुलाब गैंग को सोहम शाह ने प्रोडूस किया था। 29 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। गुलाब गैंग को प्राइम विडिओ पर देखा जा सकता है।आईएमडीबी रेटिंग की बात करे तो यहां इसे 6.0 की रेटिंग मिली है।

तलवार

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी तलवार फिल्म जिसे विशाल भारद्वाज के द्वारा लिखा गया है । इरफ़ान खान की इस फिल्म में सोहम शाह एसीपी वेदांत मिश्रा के किरदार में नज़र आये थे। तलवार को प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। imdb की बात करे तो यहां इसे 8.1 की रेटिंग मिली है।

सिमरन

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी कंगना रनौत की फिल्म में भी हमें सोहम शाह समीर मेहता के किरदार में देखने को मिलते है। सिमरन प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है। imdb पर सिमरन को 5.2 की रेटिंग मिली है।

तुम्बाड

12 अक्टूबर 2018 को सोहम की तुम्बाड सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई थी। फिल्म रिलीज़ के टाइम पर किसी ने भी यह नहीं सोचा था के यह एक अलग तरह की हिस्ट्री क्रिएट करेगी।

बहुत सारे पुरस्कारों के साथ तुम्बाड ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया पिंक विला को दिए अपने एक इंटरव्यू में सोहम ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है कि जल्द ही तुम्बाड की शूटिंग शुरू होगी । तुम्बाड अभी प्राइम विडिओ पर उपलब्ध है। तुम्बाड को imdb पर 8.2 की रेटिंग मिली है।

बार्ड ऑफ ब्लड

निर्देशक रिभु दासगुप्ता,जय देव बनर्जी और इमरान हाशमी अभिनीत सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में सोहम शाह – विक्रमजीत के कैरेक्टर में नज़र आये थे जो की नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है imdb पर इसे 6.8 की रेटिंग मिली है।

द बिग बुल

अभिषेक बच्चन की द बिग बुल एक क्राइम ड्रामा फिल्म है । कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी द बिग बुल में सोहम शाह वीरेन शाह के कैरेक्टर में देखने को मिलते है। द बिग बुल जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखि जा सकती है। imdb पर इसे 5.6 की रेटिंग मिली है।

महारानी

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी महारानी में हुमा कुरैशी के साथ सोहम शाह मुख्यमंत्री भीमा भारती के किरदार में दिखाई देते है। महारानी सोनिलिव पर उपलब्ध है imdb की बात की जाए तो यहाँ इसे 7.9 की रेटिंग मिली है।

दहाद

रीमा कागती,जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में एसआई कैलाश पारघी के रूप में सोहम शाह नज़र आते है। साथ ही सोनाक्षी सिन्हा,गुलशन देवैया,विजय वर्मा जैसे कलाकार मेन लीड में है। यह सीरीज प्राइम विडिओ पर उपलब्ध है imdb की बात की जाए तो 7.6 की रेटिंग दी गयी है।

क्रेज़ी

क्रेज़ी जो हाल ही में रिलीज़ सोहम शाह की थ्रिलर फ़िल्म है फिल्म के शुरुवाती रुझान काफी अच्छे आरहे है दर्शको और समीक्षकों की ओर से अच्छा पॉज़िटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

सोहम शाह की आने वाली फिल्मे

तुम्बाड 2 के साथ सोहम की आने वाली फिल्मो में एक जाम शैतान के नाम,योगेश के डायरेक्शन में बनने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू कर दी जाएगी योगेश ने मुँज्या, अंधाधुन्द,मोनिका माई डार्लिंग जैसी फिल्मो को लिखा है। एक जाम शैतान के नाम को भी योगेश के द्वारा ही लिखा गया है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment