Snowman PANJABI MOVIE OTT Release:2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघर में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म स्नोमैन जो की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
बहुत से पंजाबी दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार है,पर अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज को कन्फर्म नहीं किया गया। इसे आईएमडीबी की तरफ से 3.5 की बेहद कम रेटिंग मिली, पर फिर भी इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के लोग दीवाने हैं।
कभी-कभी एक अच्छी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है उन्ही अच्छी फिल्मों में से एक है स्नोमैन। 8 करोड़ के बजट में बनी स्नोमैन ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का औसत कलेक्शन ही किया था।
स्नोमैन मैं आपको पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा , राणा रणबीर,अर्शी खटकर,जैज़ी बी. जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं। फिल्म का निर्देशन अमन खटकड़ ने किया और इस फिल्म को राणा रणबीर के साथ हरप्रीत ने मिलकर लिखा था। कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है आईए जानते हैं।
स्नोमैन ओटीटी रिलीज डेट
बहुत से पंजाबी दर्शक बहुत टाइम से स्नोमैन का इनका इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली उनके इंतजार की घड़ियां खत्म होती हैं। अगर आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो इसकी रिलीजिंग डेट की अपडेट निकलकर आ गयी है।
स्नोमैन आपको केबल वन के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होती दिखेगी,अब आईए जानते हैं कब स्नोमैन को रिलीज किया जाएगा यह फिल्म आप केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 दिसंबर 2024 को देख सकेंगे।
जो दर्शक बहुत टाइम से इसका इंतजार कर रहे थे फाइनली अब उनको यह फिल्म 27 दिसंबर को केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी
कैसी है यह फिल्म
1 घंटे12 मिनट की टाइम ड्यूरेशन के साथ यह फिल्म आपको चार गाने के साथ देखने को मिलती है जो आपको कहीं से भी बोर नहीं करता।
इसमें एक्शन के साथ आपको थ्रिल और सस्पेंस भी देखने को मिलता है सभी एक्टरों ने फिल्में अच्छा काम किया है फिल्म की टाइम ड्यूरेशन ज्यादा न होने की वजह से यह शुरू से आखिर तक आपको बांधकर रखती है।
प्रोडक्शन वैल्यू,सिनेमैटोग्राफी,बैकग्राउंड म्यूजिक डीसेंट है फिल्म के एंडिंग में यह नहीं दिखाया गया है कि स्नोमैन कौन है इससे पता लगता है के जल्दी हमें स्नोमैन का पार्ट 2 भी देखने को मिलेगा।
READ MORE
Kulche Chole OTT:यहां देखे जन्नत जुबैर की कुलचे छोले
खुशखबरी ‘जे जट्ट विगढ़ ग्या’ और ‘सुच्चा सूरमा’ की ओटीटी रिलीज डेट्स का खुलासा
Punjabi posti फिल्म ओटीटी रिलीज़ जाने’कैसी है ये फिल्म’