2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म स्नोमैन, जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
बहुत से पंजाबी दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार है, पर अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज को पूरी तरह कन्फर्म नहीं किया गया था। इसे आईएमडीबी की तरफ से 3.5 की बेहद कम रेटिंग मिली, पर फिर भी इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के लोग दीवाने हैं।
कभी-कभी एक अच्छी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, उन्हीं अच्छी फिल्मों में से एक है स्नोमैन। 8 करोड़ के बजट में बनी स्नोमैन ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ का औसत कलेक्शन ही किया था।
स्नोमैन में आपको पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा, राणा रणबीर, अर्शी खटकड़, जैज़ी बी जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं। फिल्म का निर्देशन अमन खटकड़ ने किया और इस फिल्म को राणा रणबीर के साथ हरप्रीत ने मिलकर लिखा था। कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, आईए जानते हैं।
स्नोमैन ओटीटी रिलीज डेट
बहुत से पंजाबी दर्शक बहुत समय से स्नोमैन का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली उनके इंतजार की घड़ियां खत्म होती हैं। अगर आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं, तो इसकी रिलीजिंग डेट की अपडेट निकलकर आ गई है।
स्नोमैन आपको जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती दिखेगी, अब आईए जानते हैं कब स्नोमैन को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म आप जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 दिसंबर 2024 को देख सकेंगे।
जो दर्शक बहुत समय से इसका इंतजार कर रहे थे, फाइनली अब उनको यह फिल्म 27 दिसंबर को जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
कैसी है यह फिल्म
1 घंटे 12 मिनट की टाइम ड्यूरेशन के साथ यह फिल्म आपको चार गानों के साथ देखने को मिलती है, जो आपको कहीं से भी बोर नहीं करती।
इसमें एक्शन के साथ आपको थ्रिल और सस्पेंस भी देखने को मिलता है। सभी एक्टरों ने फिल्म में अच्छा काम किया है। फिल्म की टाइम ड्यूरेशन ज्यादा न होने की वजह से यह शुरू से आखिर तक आपको बांधकर रखती है।
प्रोडक्शन वैल्यू, सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक डीसेंट है। फिल्म के एंडिंग में यह नहीं दिखाया गया है कि स्नोमैन कौन है, इससे पता लगता है कि जल्दी हमें स्नोमैन का पार्ट 2 भी देखने को मिलेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Six Triple Eight Review: देखिये औरतों का स्ट्रगल भरा आर्मी का सफर… सच्चाई जान चौंक जायेंगे आप


