Sleep Korean Review :दोस्तों प्राइम वीडियो पर एक कोरियाई फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है स्लीप।ये एक चिलिंग थ्रीलर है जिसे देख कर आप एक दम चिल फील करने वाले है।आपको इस कोरियाई फिल्म में लेट एक्ट्रेस ली सुन क्यून देखने को मिलेंगी और ये एक बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस थी जिसकी वजह से आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए ताकि एक अच्छा एक्सपीरियंस आपको मिल सके।आपको इस फिल्म को रिकमेंड करने की एक वजह ये भी है की आपको एक अच्छी एक्ट्रेस की एक्टिंग इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है।
इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से सिर्फ डेढ़ घंटे का समय निकालना होगा और आप ये पूरी फिल्म देख लेंगे।अगर आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ देखना चाहते है तो दिल्ली सकते है लेकिन थोड़ा सा सोच समझ कर क्यूंकि एक दो जगह पर कुछ एडल्ट टॉक और कुछ सीन्स दिखाए गए है बहुत जादा वलगेरिटी नहीं है अगर आप मैनेज कर सकते है तो ये फिल्म फैमिली के साथ देखिये अदर वाइज अकेले देखने में तो कन्फर्म मजा आएगा ही।
फिल्म की थीम आपको सुपरनेचुरल पावर,हॉरर, साइकोलॉजिकल और थ्रीलर पर आधारित मिलने वाली है पूरी कहानी इन्ही सब चीज़ो से जुड़ी हुई दिखाई गयी है अगर आप ऐसे सब्जेक्ट्स पर फिल्मे देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है।जिसे आप एन्जॉय कर सकते है लेकिन अब ये फिल्म प्राइम वीडियो से हटा दी गयी है तो आप इसे देखने के लिए थोड़ा सर्च मार कर पहले पता कर लें कि ये फिल्म कहाँ देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है जिसमें आपको एक कपल कि आपस में कितनी अंडरस्टैंडिंग है ये देखने को मिलेगी एक ऐसा कपल सो रात में सोता तो एक साथ है लेकिन उसका पार्टनर नींद में चलने लगता है और हर दिन एक नई और अजीबो गरीब हरकतें करता है। अब ये जानने के लिए कि इसके पीछे की वजह क्या है, क्या ये कोई बीमारी है या फिर कोई भूत प्रेत आत्मा का साया,क्यों रात में ये आदमी चलने लगता है और अजीब सी डरावनी हरकते करता है आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए जिसमें आपको एक कपल की केमिस्ट्री, रोमांस, नोक झोक और एक दूसरे के लिए प्यार सब कुछ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी सिर्फ इस बात पर डिपेंड करती है की आपके बगल में सोने वाले अपने पार्टनर को आप कितना जानती है।फिल्म के हीरो को क्या हुआ है ये ऐसा क्यों कर रहा है ये सब जानने के लिए आप उत्सुक हो जायेंगे।शुरु की फिल्म काफी इंगेजिंग है आपका इंट्रेस्ट पूरी तरह से बांध कर रखेगी फिल्म लेकिन बीच में आओ थोड़ा सा डिसेपॉइंट फील कर सकते है लेकिन लास्ट तक एक बार फिर कहानी एक अच्छा मोड ले लेती है।फिल्म में हॉरर तो आपको देखने को मिलेगा लेकिन आप उसे फील नहीं कर पाएंगे। फिल्म में आपको मिस्ट्री देखने को मिलेगी और पूरी कहानी को आपके सामने तीन चैप्टर्स के ज़रिये रखा गया है। ये चैप्टर्स कौन कौन से ये सब जानने के लिए आपको इस कोरियाई फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।
फिल्म का कांसेप्ट आपको भूत पसंद आने वाला है और काफी इंगेजिंग भी है जो आपको शुरु से लास्ट तक बांध कर रखने का काम करेगा।शुरु की कहानी आपको जादा पसंद आने वाली है लास्ट की फिल्म बहुत जादा अपना इम्पैक्ट डालने में नाकामयाब रहती है। ओवर ऑल एक अच्छी कहानी है जिसे देख कर आपको मजा आने वाला है और थोड़ा सा भी ये फिल्म आपको बोर नहीं करेगी।मेरी तरफ से इस फिल्म को दिये जाते है 10 में से 7.5 पॉइंट।
अगर टाइम हो तो इसे भी देखे