Ratsasan और Ek Villain का बाप The Smile Man जल्द आरही है !!

R Sarathkumar The Smile Man TEASER Review

R Sarathkumar The Smile Man TEASER Review:आर.सरथकुमार की एक फिल्म आने वाली है श्याम परवीन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम “द स्माइली मैन” है। अब इसका टीजर रिलीज हो चुका है टीज़र देखकर Ratsasan और एक विलन फिल्म जैसी वाइब आ रही है।

यह टीजर आपके दिलों की धड़कन को बढ़ाने का दम रखता है। टीजर में एक सीरियल किलर है जो लोगों को मार रहा है,और उनके मुंह पर स्माइली बोल लगा देता है इससे पता लगता है के यह एक साइको किलर है।

आईए जानते हैं टीजर के बारे में

तमिल सुपरस्टार्स शरद कुमार के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है 2023 में इनकी एक फिल्म आई थी पोर तोज़हिल Por Thozhil जो की एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर एक्शन थी,और इस ने बॉक्स ऑफिस पर बाप लेवल का कलेक्शन किया था।

7 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कलेक्शन किया ,और जब इस फिल्म को सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था तब वहां पर यह फिल्म ट्रेडिंग जोन में आ गई थी शरद कुमार की एक और एक्शन थ्रिलर सस्पेंस फिल्म आई थी जिसका नाम था “हिट लिस्ट: इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी

अब एक बार फिर शरद कुमार अपनी फिल्म द स्माइल मैन लेकर आए हैं फिल्म के टीज़र को इस तरह से क्रिएट किया गया है किसी को भी यह ट्रेलर हिला कर रख देगा पूरा टीजर थ्रिल वाली वाइब देता है।

R Sarathkumar The Smile Man TEASER Review

PIC CREDIT IMDB

किस रोल में है शरद कुमार

शरद कुमार अल्जाइमर नाम की बीमारी से पीड़ित है जिस बीमारी के बारे में अभी हाल ही में मलयालम फिल्म किष्किन्धा काण्डम् Kishkindha Kaandam में भी दिखाया गया था।

बीमारी की वजह से शरद कुमार सब कुछ भूलते जा रहे हैं दिन पर दिन उनके ऊपर इस बीमारी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है शरद कुमार पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाए गए हैं बीमारी की वजह से उन्हें 1 साल की छुट्टी दे दी जाती है ताकि वह अपनी मेंटल स्थिति को ठीक कर सकें।

आगे टीजर में दिखाया जाता है शरद कुमार एक केस की इन्वेस्टीगेशन में लगे हुए हैं ये एक ऐसे साइको किलर की तलाश कर रहे हैं जो लोगों को बेरहमी से मारता है और उनके चेहरे के ऊपर स्माइली गेंद लगाकर चला जाता है यह साइको किलर सिर्फ बच्चों को ही अपना शिकार बना रहा है।

Add a heading 21 2

PIC CREDIT IMDB

और जैसा कि अक्सर होता है कि साइको किलर मर्डर करने के बाद अपनी एक निशानी छोड़कर जाता है ठीक उसी तरह इस फिल्म में भी साइको किलर मर्डर करने के बाद अपनी एक निशानी छोड़कर जाता है।

टीजर को जबरदस्त तरह से काटा गया है और इसका बीजीएम पूरे टीजर को और भी प्रभावशाली बना रहा है टीज़र के लास्ट सीन में साइकिल पर बैठा एक स्माइली मैन दिखता है।

जो हमें एक विलन के रितेश की याद दिलाता है टीजर में इसकी रिलीजिंग डेट के बारे में नहीं बताया गया है पर टीजर इतना अट्रैक्टिव है आप इसको देखने के बाद इंतज़ार ज़रुर करेंगे।

READ MORE

18 21 22 and 24 November Upcoming Movies:थोक में हो रही है फ़िल्में रिलीज़ इस हफ्ते एक लम्बी लिस्ट है तैयार!!

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment