Deadpool Wolverine movie देखने से पहले इस आर्टिकल को जरूर पढ़े

Must read this article before watching Deadpool Wolverine movie

Must read this article before watching Deadpool Wolverine movie:इस बार मार्वल ला रहा है डडपूल के साथ वोल्वेरिन हिंदी दर्शको को इस फिल्म से कुछ ज़ादा ही होप है। दर्शको को ऐसा लगता है के ये फिल्म हमें नो वे गेम या एंड गेम की वाइब्स देने वाली है। इस फिल्म से हमें वो मज़ा मिलने वाला है जो बहुत टाइम से सुपर हीरो फैन मार्वल फैन को नहीं मिला है। फिल्म की रिलीज़ डेट है 26 जुलाई की। तो अब आइये कुछ बाते जान लेते है इस फिल्म के बारे में इसकी रिलीज़ से पहले।

फिल्म में हमें दो किरदार देखने को मिलने वाले है पहला है डेड पूल और दूसरा है वूल्वरिन यहाँ पर एक बात और जान ले के ये फिल्म मार्वल की मल्टी वर्स सागा फिल्म है तो ये फिल्म मल्टी वर्स से ही जुडी हुई दिखने वाली है। अब चाहे लोकि सीरीज हो या वोल्वेरिन हो या डडपूल इन सब फिल्मो की नॉलेज होना जरुरी है।
अगर ये फिल्मे आपने पहले देख रक्खी है तो ठीक है अगर नहीं देखि तो हम आपको इस आर्टिकल में बातएंगे।

पहले हम ये जानते है के मल्टीवर्स क्या है मरल्टीवर्स को डिटेल में बताया गया था लोकि सीरीज के अंदर। TVA इसका मतलब होता है टाइम वेरियसंस ऑथोरिटी ये उन लोगो के साथ डील करते है जो टाइम लाइन को छेड़ते है। अगर आपने पने लोकि फिल्म देखी है तो एक जगह लोकि जैसे टाइम वेरियंस को छेड़ता है उसे TVA में लाया जाता है। डडपूल के टीजर में भी हमें यही देखने को मिलता है के डेडपूल को TVA में लाया गया है।

ऐसा लगता है के लोकि की तरह उससे भी कुछ करवाने वाले है। पर डेडपूल क्यों आखिर TVA में है वो इस लिए के डेडपूल ने टाइम से छेड़ छाड़ की थी इसके पहले के पार्ट में जिसमे केबल के टाइम मशीन से ओरिजनल को बदल कर अपने सभी टीम के लोगो के साथ अपनी गर्ल फ्रेंड को ज़िंदा कर दिया था।
इसी रीजन की वजह से उसे TVA में लाया जायेगा।

पर TVA जैसा हमें लगता है वैसा बिलकुल नहीं है TVA के अंदर कुछ न कुछ चलता रहता है। वो सब तो हमें अब इस फिल्म को देख कर ही पता लगने वाला। है। Wolverine फिल्म को अगर आपने देखा होगा तो बहुत बार फिल्म के अंदर डेड पूल को एक्स मैन के साथ जोड़ कर दिखाया गया है। क्युकी फिल्म के फर्स्ट पार्ट में जब हम देखते है डेड पूल जब पुल पर बैठा हुआ होता है तब वो Wolverine का नाम लेता है।

जब वो डेडपूल अपने फेस को रिवोल करता है तब वो Wolverine का फेस मास लगाए हुए होता है। दूसरे पार्ट में Wolverine के खिलोने को दिखाना एक्स मैंन के घर जाना इसके बाद आता है लोकि सीरीज का वोयड अब ये एक ऐसी जगह है जहा पर जहा पर पुरुन किये गए लोग या इसी तरह की चीज़ो को भेजा जाता है।

ये एक तरह की ऐसी जगह है जो टाइम के आखिर में है ये मान ले के यहाँ पर टाइम है ही नहीं इसका सीक्रेट टाइम लाइन से कोई लेना देना ही नहीं है। और यही वजह है के वोइड में रहने वाले लोगो की उम्र नहीं बढ़ती है। वोइड के अंदर अगर एक बार कोई आता है तो दोबारा से निकलता उसके लिए आसान नहीं होता।

सरकटा भूत की कहानी तो बहुत सुनी होगी अब बारी है देखने की,Stree 2 Sarkate Ghost Story

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment