Sinkhole korean Movie Review:प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर एक ऐसी कोरियाई फिल्म रिलीज की गयी है जिसका कांसेप्ट एक दम नया है और यही एक वजह है कि आपको ये फिल्म आज इस आर्टिकल में सजेस्ट की जा रही है। एक दम नया कांसेप्ट बिलकुल नई कहानी जो आपने अभी तक एक्सपीरियंस नहीं की होगी एक नए एक्सपीरियंस के लिए आप ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते है जिसमें सिंक होल से रिलेटेड कहानी दिखाई गयी है।आपने बहुत सारी डिजास्टर और थ्रीलर फिल्मे दुखी होंगी लेकिन सिंक होल जैसी चीज पर बनी ये कहानी एक दम नई और थ्रीलिंग है जिसे देखकर आपके होश उड़ने वाले है।
बात करें अगर इस फ़िल्म के रनिंग टाइम की तो इसे देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से दो घंटे का समय निकालना होगा एक दम नया और थ्रीलिंग एक्सपीरियंस के लिए।फिल्म में बहुत सारे खतरनाक सीन्स आपको देखने को मिलेंगे जिन्हें देख कर आपको लगेगा कि इतने सारे हिट करने वाले सीन्स है तो पक्का अब तो फिल्म के हीरो की अंतिम घड़ी आगयी है लेकिन आप हर एक मोड पर नया ट्विस्ट देखेंगे और हीरो आपको बिलकुल सेफ नज़र आने वाला है।फिल्म को देखने के लिए आपको अपने दिमाग को बिलकुल भी काम पे नहीं लगाना होगा बस जो चल रहा है इसका मजा लेना है।
इस फिल्म में आपको पाथ नाम के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गयी है जो एक नॉर्मल और मिडिल क्लास फैमिली का हेड है और वो ही फिल्म का हीरो भी है। अपनी छोटी छोटी ज़रूरतों को मार कर की गयी सेविंग्स से एक घर खरीदता है जहाँ वो अपनी फैमिली के साथ हैप्पी लाइफ बिताना चाहता है लेकिन होता बिलकुल उसके विपरीत है जिसे आप इमेजिन भी नहीं कर सकते
एक इंगेजिंग कहानी है जो जैसे जैसे आगे बढ़ती है वैसे वैसे आपका इंट्रेस्ट भी होल्ड करती रहती है।फिल्म का हीरो मिस्टर पाथ नया घर लेने की खुशी में अपने साथ काम करने वाले सह कर्मियों और दोस्तों के लिए घर में पार्टी रखता है जहाँ उसकी पूरी फैमिली भी प्रेजेंट होती है लेकिन उसी टाइम अचानक से वो खुशी का पल बहुत बड़े डिजास्टर में बदल जाता है क्यूंकि उनका वो नया घर एक सिंक होल में धंस जाता है और सभी मेंबर्स सर्वाइव करने लगते है अपनी अपनी लाइफ को सेफ करने के लिए।
क्या ये सर्वाइवर अपनी लाइफ को सेफ कर पाएंगे और अगर कर पाएंगे तो कैसे और इस डिजास्टर की वजह क्या रही थी ये सब जानने के लिए आपको ये शो ज़रूर देखना चाहिए।एक फन तो वॉच फिल्म है जिसे देख कर आपको मजा आने वाला है। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत अच्छाी है आपको बीच है बीच में कॉमेडी सीन्स भी देखने को मिलेंगे साथ ही एक दम नई कहानी का मजा भी मिलेगा।सीन्स को बहुत अच्छे से प्रेजेंट किया गया है जिस तरह बारिश और सिंक होल के सीन्स को दिखाया गया है काबिले तारीफ है।फिल्म की कहानी नई है।डिजास्टर फिल्म के शौक़ीन है तो आप इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते है एक एवरेज फिल्म है जिसे मेरी तरफ से 10 में से 6.5 स्टार्स दिये जाते है।
फिल्म सुपर हिट की बार बाद में कहीं खो गए।
मैंने प्यार किया में सलमान खान नहीं बल्कि ये सिंगर करने जा रहा था हीरो का रोल