Bigg Boss Winner Dipika Kakar & Sana Makbul interview: भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए साल 2025 काफी मुश्किल रहा है,क्योंकि इस दौरान कई बड़े सेलिब्रिटीज से जुड़ी दुखद खबरें सामने आई हैं। जहाँ एक ओर बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ की बीमारी की खबरें चर्चा में थीं,वहीं टेलीविजन एक्टर सना मकबूल की एक गंभीर बीमारी से जूझने की खबरें भी सामने आईं। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर बिग बॉस की विजेता सना मकबूल को लेकर सामने आ रही है, जिसे सुनकर कई दर्शक हैरान और परेशान हैं।
सना मकबूल गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं:
कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल ने हाल ही में 13 जून को अपना जन्मदिन मनाया। हालांकि इस बार उनका जन्मदिन पहले जैसे उत्सवपूर्ण नहीं रहा,क्योंकि उन्होंने इसे अस्पताल में मनाया,इसका कारण उनकी गंभीर बीमारी है।

photo credit: social media
सना मकबूल वर्तमान में लिवर सिरोसिस, जो ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस का एक रूप है,से जूझ रही हैं। इस बीमारी से निपटने के लिए सना अस्पताल में इम्यूनोथेरेपी ले रही हैं ताकि लिवर ट्रांसप्लांट के बिना उनकी स्थिति में सुधार हो सके। सना की इस बीमारी के कारण उनका लिवर काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुका है, लेकिन उनकी थेरेपी जारी है।
सना मकबूल का इंटरव्यू:
हाल ही में सना मकबूल का एक इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में अपडेट साझा किया। सना ने बताया कि वह लंबे समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं। इस बीमारी के कारण उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और उनके इम्यून सिस्टम की कमजोरी के चलते उनका लिवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वह अब इम्यूनोथेरेपी के जरिए इलाज करवा रही हैं,ताकि लिवर ट्रांसप्लांट से बचा जा सके। सना ने यह भी बताया कि इस इलाज के दौरान वह कई बार भावुक होकर रो पड़ती हैं,लेकिन फिर खुद को संभाल लेती हैं और मजबूत बनी रहती हैं। इस इंटरव्यू को देखकर उनके प्रशंसक काफी दुखी हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ इंटरव्यू:
बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर भी एक दुखद खबर सामने आई थी। दीपिका ने स्वयं बताया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर हुआ था,जिसके लिए उन्हें तुरंत सर्जरी करवानी पड़ी। यह सर्जरी लगभग 14 घंटे तक चली, जिसमें उनके गॉल ब्लैडर को हटाया गया और लिवर के एक छोटे हिस्से को भी निकाला गया क्योंकि वहाँ कैंसर से जुड़ा ट्यूमर था।
सर्जरी के बाद दीपिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि 11 दिन अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई है और वह अब पूरी तरह रिकवरी कर रही हैं। दीपिका ने अपने अस्पताल के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह दौर उनके लिए काफी मुश्किल था,लेकिन डॉक्टरों ने उनका पूरा साथ दिया और हिम्मत बनाए रखी। साथ ही दीपिका ने अपने प्रशंसकों से दुआओं की अपील भी की है।
READ MORE
Ahmedabad Plane Crash: प्लेन हादसे का शिकार हुई, एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर।