प्रभास की फिल्म द राजा साहब के टीजर के सीन हुए लीक मेकर्स का फूटा गुस्सा दी चेतावनी

by Anam
The Raja Saab Teaser Online Leak

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म राजा साहब का टीजर आने वाला था जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे।पर रिलीज से पहले टीजर की कुछ क्लिप लीक कर दी गई है।जिससे मेकर्स ने कड़ी चेतावनी की जो भी लीक क्लिप शेयर करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

मेकर्स ने दी चेतावनी:

द राजा साहब मारुति द्वारा निर्देशित राजा साहब का टीजर 16 जून को रिलीज होने वाला था पर रिलीज से पहले 13 जून को टीजर की कुछ क्लिप लीक कर दी गई जिससे फिल्म की टीम में खलबली मच गई। फिल्म के मेकर्स ने लीक क्लिप शेयर करने वाले को कड़ी चेतावनी देते हुए x अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की,

The Raja Saab Teaser

जिसमें लिखा ‘द राजा साहब से जुड़ी कोई भी लीक कंटेंट शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और अकाउंट सस्पेंड करे जाएंगे’।साथ ही उन्होंने यह गुजारिश भी की यह लीक कंटेंट शेयर न किया जाए ताकि फिल्म का अनुभव खराब न हो।

फैंस हुए नाराज:

क्लिप लीक की खबर से प्रभास के फैंस नाराज होते नजर आए एक ने लिखा ‘यह वास्तव में बहुत गलत बात है’ वहीं एक ने लिखा ‘लीक कॉन्टेंट शेयर करने वाले के साथ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए’ और वहीं एक ने कहा ‘यह बहुत ही दुखद है’।

फिल्म की कहानी और कास्ट:

हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब में मुख्य भूमिका में प्रभास नजर आएंगे जो संभवतः इस फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आ सकते है।इसके अलावा फिल्म में निधि अग्रवाल,मालविका मोहनन,रिद्धि कुमार और संजय दत्त अहम भूमिका में है। वहीं फिल्म की कहानी प्राचीन विरासत और आधुनिक दुनिया के इर्द घूमती नजर आ सकती है।जिसमें कई साल पहले की कहानी को आज से जोड़ा जाने की संभावना है। फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी और इमोशंस का मिश्रण होगा।

कब होगी रिलीज़:

फिल्म की लगभग 80% शूटिंग पूरी कर ली गई है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी बाकी है।फिल्म का टीजर 16 जून को रिलीज किया जाएगा वहीं बात करे रिलीज डेट की तो यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ और सना मकबूल की गंभीर बीमारी: इंटरव्यू में खुलासा, लिवर सिरोसिस और कैंसर से जूझ रही हैं दोनों”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts