सिंघम अगेन कास्ट सैलरी
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सिंघम अगेन एक नवंबर से सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार है। सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ बॉलीवुड के और भी बड़े एक्टर नजर आने वाले हैं जैसे-
- करीना कपूर खान
- रणवीर सिंह
- अक्षय कुमार
- दीपिका पादुकोण
- टाइगर श्रॉफ
- अर्जुन कपूर
- जैकी श्रॉफ
फिल्म के डायलॉग सत्यमेव जयते और मरजावां जैसी फिल्म बनाने वाले “मिलाप जावेरी” ने लिखे हैं। मिलाप ने पहले भी देसी बॉयज, हाउसफुल, मैं तेरा हीरो जैसी कई फिल्मों को अपने डायलॉग दिए हैं। सिंघम अगेन रिलीज के लिए तैयार है और अब लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म में किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की है। आइए जानते हैं हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कि “सिंघम अगेन” के किस एक्टर ने कितनी सैलरी चार्ज की है।
कितना है फिल्म का बजट
सिंघम अगेन फिल्म का बजट विकिपीडिया के अनुसार 350 करोड़ का बताया जा रहा है। एक्शन सीक्वेंस और तगड़ी स्टार कास्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म पर बहुत पैसा खर्च किया गया है। आज के समय में फिल्म का बजट फिल्म बनाने से नहीं बढ़ता है, बल्कि बजट बढ़ता है फिल्म के स्टार कास्ट द्वारा ली गई मोटी फीस से। हो सकता है कि इसका बजट “350 करोड़” से पार चला जाए क्योंकि इसका प्रमोशन अभी शुरू नहीं हुआ है, और अब फिल्म के प्रमोशन में भी अधिक पैसा लगने लगा है। अगर फिल्म का बहुत ज्यादा प्रमोशन किया जाता है तो इसका बजट लगभग 400 करोड़ तक पहुंच सकता है।
कोईमोई की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि सिंघम अगेन के किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की है।
सिंघम अगेन कास्ट सैलरी
- अजय देवगन ने फिल्म “सिंघम अगेन” के लिए अपनी फीस के रूप में लगभग 35 करोड़ रुपये वसूले हैं।
- सिंघम अगेन की लेडी सिंघम “दीपिका पादुकोण” ने 6 करोड़ रुपये की फीस ली है। फिल्म में दीपिका का रोल करीना की अपेक्षा छोटा है।
- करीना कपूर ने 10 करोड़ रुपये वसूले हैं।
- टाइगर श्रॉफ का फिल्म में बहुत ज्यादा रोल नहीं है, ये एक सपोर्टिंग आर्टिस्ट की तरह ही नजर आने वाले हैं। इन्होंने सिंघम अगेन के लिए 3 करोड़ चार्ज किए हैं। टाइगर श्रॉफ का वैसे भी टाइम खराब चल रहा है, शायद इस फिल्म के बाद इनके करियर में थोड़ा उछाल आता दिखाई दे।
- अक्षय कुमार ने फिल्म में बहुत छोटा सा एक्शन सीक्वेंस किया है और इस छोटे से रोल के लिए इन्होंने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो कि एक बहुत बड़ा अमाउंट है। फिल्म के मेन लीड जो पूरी फिल्म में दिखाई देंगे, ‘अजय देवगन’ जिन्होंने पूरी फिल्म के लिए सिर्फ 35 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, वहीं अक्षय ने छोटे से रोल के लिए इतनी भारी-भरकम रकम वसूली है, ये थोड़ा ठीक नहीं लगता।
- जैकी श्रॉफ ने सिंघम अगेन के लिए अपने बेटे से एक करोड़ कम यानी 2 करोड़ की रकम वसूली है।
- अर्जुन कपूर ने 6 करोड़ रुपये की भारी रकम वसूली है। भारी इसलिए क्योंकि अर्जुन कपूर ने पिछले कई सालों से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है।
- रणवीर सिंह ने सिंघम अगेन के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, वो इसलिए क्योंकि रणवीर के फिल्म में अधिक सीन होने वाले हैं।
अब अगर इन सब का टोटल किया जाए तो ये बनता है 92 करोड़। इसके अलावा, हीरो के प्रोडक्शन कॉस्ट, जिसमें उनका खाना-पीना, वैनिटी वैन, सुरक्षा, और महंगे होटल में रहने के खर्च, इन सब को मिलाकर 150 करोड़ लग गए होंगे।
सिंघम अगेन हाइप मीटर
सिंघम अगेन की सोशल मीडिया पर सर्चेस अधिक देखने को मिल रही हैं, फिर चाहे वो ‘इंस्टाग्राम’ हो या ‘एक्स’, हर जगह लोग इसके बारे में कुछ न कुछ ढूंढ रहे हैं। सिंघम अगेन के ट्रेलर को जियो स्टूडियोज पर 37 मिलियन व्यू, देवगन फिल्म्स पर 6 लाख व्यू, रिलायंस एंटरटेनमेंट पर 23 मिलियन व्यू, अभी तक मिल चुके हैं और ये यूट्यूब पर अभी नंबर एक की ट्रेंडिंग में चल रहा है।
बुक माय शो पर एक लाख नब्बे हजार इंटरेस्ट, आईएमडीबी पर 55% की हाइप बनी हुई है। गूगल पर लगभग रोजाना की दो लाख की सर्च है।
अभी फिल्म का प्रमोशन होना बाकी है। इन सब पैरामीटर्स को देखते हुए फिल्म के सुपरहिट होने की ज्यादा संभावनाएं हैं।
क्या “भूल भुलैया” दे पाएगी सिंघम अगेन को मात
भूल भुलैया का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर से दर्शकों को जितनी उम्मीद थी, उस उम्मीद पर ये बिल्कुल भी खरा नहीं उतरा। अब सिंघम अगेन के फैन को लगने लगा है कि सिंघम अगेन को भूल भुलैया पछाड़ नहीं सकती। कहीं न कहीं सिंघम अगेन का ट्रेलर भूल भुलैया के ट्रेलर से ज्यादा आकर्षित करता है।
पर जो लोग हॉरर कॉमेडी देखना पसंद करते हैं, उन्हें भूल भुलैया का ट्रेलर बहुत पसंद आया है, और अगर नजर डालें आज के समय पर तो ये एक अच्छा समय है हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लिए। अभी हाल ही में स्त्री 2 और मुनज्या की सफलता इसका एक बढ़िया उदाहरण है।
READ MORE
Sabari Movie Review: एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में