Singapore Saloon Movie Review in Hindi:कुछ ऐसी फिल्मे होती है जो हमें संघर्ष करना सिखाती है। डायरेक्टर गोकुल की फिल्म सिंगापूर सैलून को प्राइम विडिओ के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। ये फिल्म दो घंटे दस मिनट की है। आप इसे हिंदी में भी देख सकते है।
कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुवात एक बच्चे से होती है जो बचपन से ही सैलून की दुकान खोलना चाहता है। इसको बार्बर से इसलिए प्यार होता है क्युकी इसके अंकल एक बार्बर थे और इनके पास लोग बहुत दूर दूर से बाल कटवाने आया करते थे। इसके सपने तो बहुत बड़े है पर सपनो को पूरा करने के लिए पैसा नहीं होता है।
अब इसके अंकल गांव छोड़ कर जा चुकते है और इसे लगता है के अब वो अपना टैलेंट गांव वालो को दिखा सकता है अब कैसे वो अपने सपनो को पूरा कर के सिटी का नंबर वन सैलून खोलता है ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। फिल्म में दिखाया गया है के अगर आप किसी चीज़ को करना चाहते है तो आपके रस्ते में बहुत सी मुश्किलें आएगी।पर उन सभी मुश्किलों को आपको पार करना है और आगे की तरफ बढ़ते जाना है।
एक बात तो तय है के अगर आप सच्चे दिल से मेहनत करें तो आप को कामयाबी जरूर मिलती है। पूरी फिल्म आपको मोटिवेट करती है। फिल्म में बहुत से ऐसे भी सीन है जिनको देख कर आप की आँखों में आंसू भी आसकते है। फिल्म शुरवात में थोड़ी बोर करती है पर बाद में बहुत फ़ास्ट चलती है। ये फिल्म एक फ्रेश कंटेंट है और हमें इसका क्लाइमेक्स बेहद पसंद आने वाला है।
#Ayalaan sucessful 3rd week continue Daily 2 shows & RJ Balaji in #Singapore saloon Pondy #rathnaa talkiees A/c Dolby Atmos booking open now get ur tickets on #bookmyshow& counter ….. pic.twitter.com/l0kt3jgn6e
— Rathnaatalkeespondicherry (@Rathnaatalkees) January 24, 2024
फिल्म में बहुत सी ऐसी मोटिवेशनल चीज़ है जिसे आप इंजॉय कर सकते है। फिल्म में दिखाया गया है के अगर आपके सामने एक रास्ता बंद होता है तो दूसरे रास्ते खुद बा खुद खुल जाते है। फिल्म में एक्शन नहीं है अगर आप एक हलकी फुलकी कॉमेडी फिल्म देखना चाहते है तो इस फिल्म को देख सकते है हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से दो स्टार।