Silence 2 Full Movie Review

Silence 2 Full Movie Review

Silence 2 Full Movie Review:मनोज बाजपाई की फिल्म साइलेंस २ जो की ज़ी 5 पर रिलीज़ की जा चुकी है। आप अपना कीमती समय इस फिल्म को दे सकते है या नहीं आईये अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने की कोशिश करते है। साइलेंस 2 साइलेंस 1 का सीक्वल है पर इसका पिछली स्टोरी से कोई लेना देना नहीं है।

कहानी

फिल्म कहानी में दिखाया गया है के एक बियर बार में कुछ हत्याएं होती है इन्ही हत्याओं में मनिस्टर का एक P.A भी होता है और वो तो हम सब लोग जानते ही है के अगर मर्डर किसी बड़े इंसान का हो जाए तो केस को लाइटली नहीं लिया जाता है। तभी इस केस की जिम्मेदारी स्पेशल यूनिट के पास पहुँचती है और वहा होते है अपने मनोज बाजपेयी जो इस केस की भाग दौड़ को अपने हाथो में लेते है और इन्वेस्टीगेशन को आगे बढ़ाते है।

इस फिल्म को आप लोग ज़ी ५ पर देख सकते है अगर फिल्म की लेंथ की बात की जाए तो इस फिल्म की लेंथ है दो घंटे बाइस मिनट की। साइलेंस फिल्म को देखने के लिए आपको इसके पहले पार्ट को देखने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है क्युके ये कही से भी पार्ट वन से रिलेट करती हुई नज़र नहीं आती हुई दिखाई देती है। इस फिल्म से आप कुछ ज़ादा अपेक्षा नहीं कर सकते है फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो की आपको इम्प्रेस करने वाला हो फिल्म को देख कर ही ऐसा लगता है के मेकर ने इस फिल्म को बेहद कम बजट में तय्यार किया है।

पूरी फिल्म में आप शुरू से लेकर लास्ट तक बने रहते है पर कही पर भी ऐसा सीन नहीं आता है जिसको देख कर आप उत्सुकता से भर जाए।

क्या कुछ पॉज़िटिव नज़र आरहा है साइलेंस में

साइलेंस फिल्म की अगर बात की जाए तो फिल्म में एक बात अच्छी दिखाई गयी है के फिल्म को ज्यादा बेमतलब के खींचा नहीं गया है फिल्म में टू द पॉइंन्ट बात कही गई है। फिल्म में आपको साफ तौर पर हर चीज़ समझ आएगी के केस में किस तरह से काम किया जा रहा है। मेकर अगर चाहते तो इस फिल्म को बिना मतलब के बढ़ाते रहते पर इन्होने ऐसा नहीं किया जो की एक अच्छा प्रयास किया गया इस फिल्म के साथ।

अगर आप को इमोशनल सीन देखना पसंद है तो फिल्म में आपको बहुत से ऐसे सीन देखने को मिल जाएगे जो की आपको अंदर तक कनेक्ट कर सकता है
साइलेंस फिल्म का म्यूज़िक भी ठीक ठाक है न ही बहुत अच्छा है और न ही बहुत बुरा बस बैलेंस बनाकर चलता है।

मनोज बाजपेयी की अगर एक्टिंग की बात की जाए तो उन्होंने ज़बरदस्त काम किया है उन्होंने इस फिल्म में अपना बेस्ट दिया है साहिल वैध और प्रीति डिसाई ने भी ज़बरदस्त एक्टिंग की है।

फिल्म का कलाइमेक्स और ट्विस्ट और टर्म देख कर आपको मज़ा आता है बस मेकर ने एक गलती ये कर दी है के फिल्म में किसी भी तरह का सस्पेंस नहीं रक्खा जो भी है वो हमें पहले ही पता लग जाता है अगर वही चीज़ दर्शक को बाद में पता चले तो बात ही कुछ अलग होती है मज़ा ही अलग आता है उस चीज़ का।

अगर आप ने क्राइम थिरलर फिल्म पहले ज्यादा नहीं देखि होगी तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट है अगर आप क्राइम फिल्म के प्रो हो चुके है अपने ढेरो क्राइम फिल्मे पहले ही देख रक्खी है तो साइलेंस फिल्म आपको ज़्यादा समझ नहीं आने वाली है।

.

READ MORE

अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर

Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार

Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”

Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”Ibrahim and Palak Tiwari relationship got approval,अमृता सिंघ और श्वेता तिवारी ने जाहिर की मंजूरी, इब्राहिम और पलक का रिश्ता दोनों के घर वालों को है पसंद

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts