सैंडमैन सीजन २-इसकी शूटिंग पहले ही स्टार्ट कर दी गई थी पर फिर भी इस सीरीज का सेकंड सीजन लाने में देरी की जा रही है लोगो के मन में ये विचार है के आखिर देरी किस वजह से हो रही है तो हम आपको बताना चाहते है के इसकी स्टोरी को थोड़ा और बढ़ाया गया है।
स्टोरी को इतना लम्बा कर दिया गया है के अब इस सीजन को दो पार्ट में लाने का प्लान किया जा रहा है। यही वजह है के 2024 पूरा का पूरा साल इसकी शूटिंग में ही जाने वाला है अब ये फिल्म हमें अगले साल 2025 में ही देखने को मिलेगी। तो अगर आप इस सीरीज के फैन है तब आपको इसका इंतज़ार आने वाले साल के जुलाई से अगस्त तक करना पड़ सकता है।
वन पीस सीजन २ –वन पीस का सीजन २ की अगर बात करे तो इस सीरीज ने आते ही हर देश में अपनी एक अलग पहचान बना कर धमाल मचा दिया था। यही वजह रही है के इसकी पपोलैरटी को देख कर नेटफिलिक्स ने इसे जल्दी लाने की बात कही है। इस सीरीज का प्री प्रोडक्शन वर्क अपने फ़ाइनल चरण में पहुंच चुका है। इसी साल ये फिल्म बन कर तैयार हो जाएगी हो सकता है के साल के अंत तक इस फिल्म को नेटफिलिक्स रिलीज़ भी कर दें।
बर्लिंन सीजन २ –बर्लिंग सीजन २ को भी दर्शको का बेहद प्यार मिला था इस सीरीज का सेकंड सीजन अपने प्री प्रोडक्शन के फेज़ में है। इस सीरीज के मेकर इसके लिए एक अच्छी स्टोरी तैयार कर रहे है इस सीरीज की शूटिंग साल के अंत में हमें देखने को मिल सकती है क्यों के अभी तो इस सीरीज की स्टोरी पर ही काम किया जा रहा है मेकर इस बार पहले से और ज़ादा इंटरेस्टिंग स्टोरी लाने जा रहे है। ये शो को आप 2026 से पहले नहीं देख पाएंगे।
इस की स्टोरी पर कुछ अपडेट निकल कर आरही है बताया जा रहा है के कुछ पुराने किरदार मनी हाइस्ट के आपको इस सीरीज में देखने को मिल जायेगे प्रोफेसर दोबारा से देखने को नहीं मिलने वाले है। इस बात को तो पहले ही क्लियर कर दिया गया है। खबरों की माने तो प्रोफ़ेसर पर एक अलग शो निकाला जा सकता है पर इस फिल्म में प्रोफ़ेसर का कैमियो हमें देखने को नहीं मिलने वाला सभी लोग बर्लिंन सीजन २ के लिए एक्साइटेड है।