Sikandar:इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में सिकंदर का नाम सबसे आगे है जिसके ट्रेलर रिलीज ने फिल्म की हाइप और भी ज्यादा बढ़ा दी है। फिल्म रिलीज से पूरे 1 हफ्ते पहले सिकंदर के ट्रेलर को हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है। जिससे एक बात का पता तो चल गया है कि यह फिल्म रिलीज के बाद बवाल मचाने वाली है।
सिकंदर अपकमिंग फिल्म को डायरेक्शन दिया है ए.आर. मुर्गादौस ने और फिल्म के प्रोडूसर है साजिद नादियाडवाला जिनके साथ प्रोडूस की गई सलमान खान की पहले रिलीज हुई लगभग सभी फिल्में भी सुपरहिट रही है जिनमें जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, जानेमन और किक जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। सालों बाद प्रोड्यूसर और एक्टर की ये जोड़ी वापस आ रही है तो पूरे उम्मीद है कि इस बार भी यह दोनों मिलकर बड़ी स्क्रीन्स पर धमाल मचाने वाले है।
क्या पावर पैक होगी ये फिल्म?
फिल्म में एक बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी, खूब सारा एक्शन, बेस्ट डायलॉग, रश्मिका और सलमान के बीच की नोक झोक, पॉलिटिक्स, रिवेंज, इमोशंस और गानों के साथ सलमान का स्वैग तूफान मचाने वाला है। इसके अलावा ट्रेलर के लास्ट में “लग जा गले” गाने के साथ रश्मिका को जिस तरह दिखाया गया है
उससे अंदाजा लगता है कि फिल्म में रश्मिका का रोल बहुत लंबे समय के लिए नहीं होगा। गजनी में आसिन के रोल की फीलिंग आ रही है रश्मिका को ये गाना गाते हुए देख कर। ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म किसी पावर पैक से कम नहीं होगी जिसमें आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।

PIC CREDIT YOUTUBE
ट्रेलर भले ही 3 मिनट का लंबा रखा गया है लेकिन स्टोरी पूरी तरह से साफ साफ समझ में नहीं आ रही है जो कुछ समझ आया है वो ये कि संजय, राजासाहेब और सिकंदर के बीच कुछ काफी तगड़ी दुश्मनी है, आखिर क्यों ये जानने के लिए आपको इस अपकमिंग फिल्म को देखना होगा।
फिल्म में सिकंदर का रोल निभा रहे है सलमान खान काफी पैसे वाले इंसान दिखाए है क्योंकि ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन में टैक्सी का भाड़ा देते समय जिस तरह से वो गड्डियां ऑफर कर रहे है उससे तो यही लगता है कि सिकंदर भाड़ा ना देकर पूरी टैक्सी खरीद रहे है।
सत्यराज का कैरेक्टर किसी पॉलिटिकल साइकोपाथ की तरह दिखाया गया है जो बहुत ही ब्रूटैलिटी के साथ एक मर्डर करता दिख रहा है ट्रेलर में। सलमान खान की फिल्म है तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद इस फिल्म से है साथ ही फिल्म का संडे को रिलीज होना और फिर नेक्स्ट डे ईद की छुट्टी सोने पर सुहागे का काम करेगी।
SALMAN KHAN ROARS IN THE POWER-PACKED 'SIKANDAR' TRAILER… The wait is finally over – #SikandarTrailer meets the sky-high expectations… Packed with action, intensity and #SalmanKhan at his electrifying best 🔥🔥🔥.#Sikandar arrives in *cinemas* on [Sunday] 30 March 2025.… pic.twitter.com/xX0dpypgBf
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2025
ट्रेलर टोटल रनिंग टाइम:
सिकंदर का ट्रेलर 3 मिनट 37 सेकंड का है जिसकी शुरुआत संजय राजकोट (सलमान खान) के वांटेड पोस्टर के साथ होती है। यह कोई मामूली बंदा नहीं है बल्कि इसके खिलाफ पूरे 49 मामले दर्ज होते है लेकिन उसके साथ ही आपको ट्रेलर में ही यह स्पष्ट कर दिया गया है

PIC CREDIT YOUTUBE
कि उसके खिलाफ जो भी मामले दर्ज है वह किसी न किसी बड़े और नेक मकसद के साथ उठाए गए कदम है। ट्रेलर की लेंथ आपको थोड़ी सी फील होने वाली है जिसे थोड़ा सा छोटा किया जा सकता था। 2 घंटा 20 मिनट फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है जिसके लिए 3 मिनट 38 सेकंड का ट्रेलर थोड़ा ऑकवर्ड सा लगता है।
सिकंदर कास्ट टीम अकॉर्डिंग टू ट्रेलर:
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ के बेस्ट एक्टर सत्यराज, जो पहले कटप्पा का रोल कर चुके है। इनके अलावा रश्मिका मंदांना, काजल अग्रवाल, किशोर जिन्होंने कांतारा जैसी फिल्मे पुलिस का रोल किया है उनके साथ ही शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकारों की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।
READ MORE
Parjaat:दिल को छू जाने वाली पंजाबी कहानी क्या मिस क्या ?
The Twister Caught in the Storm:तूफान का आतंक”